मैने बस छीना ही है
चैप्टर 27 मैने बस छीना ही है
अब तक आपने पढ़ा सब घर आते हैं जहां मीरा का बहुत अच्छे से स्वागत किया जाता है राहुल और रिहान उसके लिए शायरी बोलते है सिद्धार्थ शौर्य का मजाक उड़ाता है
अब आगे
शौर्य उन तीनों को देख चिढ़ते हुए कहता है "मेरे सामने मेरी ही बीवी के साथ कैसे प्यार कर रहे हैं, और मुझे देख भी नही रहे इन्हे तो मै देख लूंगा" उसकी बात सुन सिद्धार्थ कहता है "और करो किसी की माँ से प्यार" और हसने लगता है शौर्य उसे गुस्से से घूरता है फिर सामने देखने लगता है.....
रिहान और राहुल दोनो उसके सामने बैठ जाते हैं घुटने पर और एक साथ कहते हैं "वी लव यु माँ"....
उनका इतना प्यार देख मीरा को एक गिल्ट सा मेहसूस होता है वो कुछ कहने वाली होती है तभी रिहान उसे सोफे पर बिठा देता है और गाना शुरू करता है".....
"रिश्ता तेरा मेरा सबसे हैं याला रिश्ता तेरा मेरा सबसे हैं याला तू मेरी मैया में हू तेरा लाला में तेरा लाला" "रिश्ता तेरा मेरा सबसे हैं याला तू मेरी मैया में हू तेरा लाला में तेरा लाला"
( दोनो गाने लगते हैं)
"रिश्ता यशोदा का जो श्याम से हैं ( रिहान गाता है) " "कोशल्या का रिश्ता जो राम से हैं ( राहुल गाता है) " "रिश्ता यशोदा का जो श्याम से हैं (रिहान)" "कोशल्या का रिश्ता जो राम से हैं ( राहुल)" "जो फातिमा का हुसेन-ओ-हसन "
"रिश्ता हैं ईशा का जो मरियम से" "बंधन ये सारे जहाँ से निरला" "बंधन ये सारे जहाँ से निरला" "तू मेरी मैया में हू तेरा लाला" में तेरा लाला "रिश्ता तेरा मेरा सबसे हैं याला तू मेरी मैया में हू तेरा लाला में तेरा लाला"
"मां तुने पैगम्बरो को जाना हैं ( राहुल ) " "संसार तेरह ही दम से बना हैं ( रिहान) " "मां तूने पगइम्बरो को जना हैंं (राहुल) " "संसार तेरह ही दम से बना हैं (रिहान)" "तू मेरी पूजा तू मेरी पूजा हैं मन्नत हैं मेरी ( दोनो गाते हैं)" "तेरह ही कदमो मे जन्नत हैं मेरी" "तुने मुझे अपने संचे मे ढाला" "तुने मुझे अपने संचे मे ढाला" "तू मेरी मैया में हू तेरा लाला" "में तेरा लाला रिश्ता तेरा मेरा सबसे हैं यालतु मेरी मैया में हू तेरा लाला में तेरा लाला"
माँगे मुरादे दुआए लुटाए
"खाली कभी भी," "खाली कभी भी ना हो तेरी गगर" मां तेरह अंदर हैं ममता का सागर ममता के आँचल मैं मुझको हैं पाला ममता के आँचल मैं मुझको हैं पाला तू मेरी मैया में हू तेरा लाला में तेरा लाला रिश्ता तेरा मेरा सबसे हैं याला तू मेरी मैया में हू तेरा लाला में तेरा लाला"
"कुर्बन तुझपे मेरी हर खुशी हैं ( दोनो) " "यह ज़िंदगी क्या तेरी बंदगी हैं" "कुर्बन तुझपे मेरी हर खुशी हैं" "यह ज़िंदगी क्या तेरी बंदगी हैं" "अगर चोट पहुँची," "अगर चोट पहुँची कभी मेरी मां को" "में फूँक दूँगा ज़मीं आसमान को" "जिसको मिली मां वो तकदीर वाला (रिहान राहुल को देखते
हुए गाता है) "
"जिसको मिली मां वो तकदीर वाला तू मेरी मैया में हू तेरा लाला" "में तेरा लाला रिश्ता तेरा मेरा सबसे हैं याला तू मेरी मैया में हू तेरा लाला में तेरा लाला" "तू मेरी मैया में हू तेरा लाला में तेरा लाला."
वो दोनो गा ही रहे थे तभी मीरा चिल्लाती "बस करो बस बहुत हुआ" और वो रोने लगती है .....फिर थोड़ा शांत होकर दुखी लहजे मे कहती है "मै इस लायक नही हु की तुम दोनो मुझे भगवान का दर्जा दे रहे हो..... म.. म. मैंने तो ......मैंने तो बहुत गलत किया है तुम्हारे साथ" वो रोने लगती आज राहुल और रिहान ने उसे पहली बार इतना रोते देखा था शौर्य उसके पास आता है तो मीरा उसे हाथ दिखा कर रोक देती है
"नही मत आइये मेरे पास, मत आइये मै बहुत बुरी हू .....बहुत ज़ादा बुरी" थोड़ी देर रोने के बाद वो शांत होकर बैठ जाती है चारों उसे ही देख रहे थे उसकी हालत ऐसी थी की उसे ऐसे देख पत्थर दिल भी रो दे रिहान कहता है "प्लिज़ प्रिंसिमा मत रो ऐसे ,मै भी रोने लगूँगा प्लिज़ मत रो".... उसकी आवाज़ सुन मीरा अपनी आँसु भरी आँखो से देखते हुए कहती है "सही कहा लाडले मैने आँसु के सिवा किसी को दिया ही क्या है"
शौर्य को देखकर कहती है "किसी से उसकी मोहब्बत छीन ली मैंने फिर.......सिद्धार्थ को देखकर किसी से उसका देश ,उसका प्यार उसका परिवार, छीन लिया मैंने" राहुल को देखके "किसी से उसका बाप उसके बाप की पहचान उसकी मां छीन ली मैंने"...
फिर सिर झुका लेती है और एक व्यंगा भरी मुस्कान के साथ कहती है "अरे मै क्या किसी की मोहब्बत किसी की माँ बनूँगी, जो अपने माँ बाप की ना हो सकी वो क्या किसी की होगी, सब अपनी मर्ज़ी करते हैं"
फिर सबको देखते हुए बोलती है "जिसने जैसा चाहा वैसे देखा मुझे, किसी ने रंग देखा किसी ने रूप देखा, किसी ने ममता देखी तो किसी ने मोहब्बत देखी......मै किसी की सगी नही हो पाई, मां बाप को दुखी किया,आपको दुखी किया और सब भुल्के सब छोड़ के दिल्ली चली आई सबको दुखी करके"
आज मीरा की आँखो मे बेहिसाब आँसु थे उसे ऐसे रोते देख शौर्य के दिल पे जैसे खंजर चल रहे थे उससे रहा नही गया वो उसके पास आया और उसे गले लगा लिया "शि... चुप हो जाओ तुमने कोई गलती नही की है तुमहारी मजबूरी होगी इसलिए"
उसकी ऐसी बाते सुन मीरा उसे देखने लगती फिर उससे दूर होते हुए कहती है "इतना भरोसा है मुझपे" शौर्य मुस्कुरा देता है....... "तुमपर तो भगवान भी शक नही कर सकता मै तो फिर भी इंसान हु"
उसकी बात सुन मीरा को आज सुकून मिला था..... वो उससे दूर हुई और सोफे पर बैठ गई ........ उसने सबको बैठने के लिए कहा तो सब बैठ गए....... मीरा ने एक बार सबको देखा फिर कहा मै "आप सब के प्यार के लायक नही हू क्योंकि मै एक खूनी हुहु".
उसकी इस बात पर सब खामोश हो जाते है "मैंने किसी के वादे का खून किया है, किसी के प्यार का तो की... की.. किसी की माँ का"
किसका खून किया है मीरा ने ?जानने के लिए पढ़ते रहिये मेरी कहानी "एक मां ऐसी भी"
वानी
#कहानीकार प्रतियोगिता