Sunita gupta

Add To collaction

स्वैच्छिक विषय ,अच्छी आदत

विषय_अच्छी आदत 
शीर्षक_हमें सीखना है 
विधा_कविता
रचनाकार _सुनीता गुप्ता कानपुर
***************************
कभी न सच्ची बात छिपाना ,
कभी न बढ_चढकर इतराना ।
कभी न डरना और डराना ,
सबसे मिलजुल कर प्रेम बढ़ाना।

परम पिता के नित गुण गाना ,
जीवन अपना सफल बनाना ।
कभी न कोई चीज चुराना ,
कभी न लालच में फंस जाना ।

कभी न मुंह पर कड़वी बात लाना ,
कभी न कोई जीव सताना।
कभी न पढ़ने से घबराना,
कभी न मन में आलस लाना 

हमेशा करना बड़ों का सम्मान ,
दिन दुःखी का दर्द समझना।
छोटों को अच्छी शिक्षा देना , 
अपना जीवन सफल बनाना।

सुनीता गुप्ता कानपुर

   3
1 Comments

Varsha_Upadhyay

08-Aug-2023 04:53 PM

बहुत खूब

Reply