लेखनी प्रतियोगिता -14-Aug-2023
सबसे मुश्किल है दुनिया में
गले लगाना पापा को
पापा तुमसे ही जीवन में
समृद्धि है खुशहाली है
पापा तुमसे ही हमने अपनी
आशाएं सब पाली हैं
जग की सारी दुविधा माया
पापा तुमने ही बतलाया
क्या अच्छा और बुरा क्या है
अंतर तुमने ही समझाया
इतना समय साथ रहकर भी
समझा कौन है पापा को
सबसे मुश्किल है दुनिया में
गले लगाना पापा को।
पापा कितने सूखे हैं
मगर प्यार के भूखे हैं
दुनिया भर से उलझते हैं
तभी तो रूखे रूखे हैं
पापा का क्या अपना है
सारा दिन बस खपना है
सारी खुशियां घर में लाएं
पापा का ये सपना है
पापा कितने अच्छे हैं
ये बतलाना पापा को
सबसे मुश्किल है दुनिया में
गले लगाना पापा को।
बेबस पापा प्यारे पापा
चिंताओं के मारे पापा
सारी दुनिया से जीत गए
सन्तान से आ हारे पापा
सम्मान बहुत होता उनका
पर प्रेम उन्हें न मिला कभी
जितना भी बच्चा बड़ा हुआ
पहले जैसे न मिला कभी
सबसे बड़े गुरु पापा हैं
ये बतलाना पापा को
सबसे मुश्किल जीवन होता
सन्तान बिना हर पापा का।।
Gunjan Kamal
15-Aug-2023 12:54 PM
👏👌
Reply
Abhinav ji
15-Aug-2023 08:44 AM
Very nice
Reply
Shashank मणि Yadava 'सनम'
15-Aug-2023 06:50 AM
बेहतरीन अभिव्यक्ति
Reply