Add To collaction

कन्या पूजन

माता का स्वरूप मान, भोग लगाया जाता है
कन्या को देकर सम्मान, उनको पूजा जाता है
वही दुर्गा है, वही है काली, वही शीतला और
माता का नौरूप वही है, माता को पूजा जाता है।

है हमारी संस्कृति, यहां प्रकृति पूजी जाती है
लेकर मन में सम्मान भाव, हर स्त्री पूजी जाती है
इस सुहावन अवसर पर मां, आकर तुम मान बढ़ाओ
ये तुम्हारी हैं छवि कन्या जो स्मृति पूजी जाती है।

कोमल है पर कमजोर नहीं, वह योग्य है साधना के
करें हृदय से कन्या पूजन, सुयोग्य है वह वन्दना के
माता की है छवि उसमें, इसलिए उसको भोग लगाते
हम बालिकाओं को भी, माता सम सम्मान दिलाते।

कर कन्या का पूजन, यह योग निभाया जाता है
माता हों प्रसन्नचित, बस जोग मनाया जाता है
माता का रूप मान, भोग लगाया जाता है
कन्या को दे सम्मान, उनको पूजा जाता है
वही दुर्गा है, वही काली, वही शीतला और
नवरूप वहीं है माता का, माता को पूजा जाता है।

#MJ
#प्रतियोगिता

   4
4 Comments

Swati chourasia

14-Oct-2021 08:41 AM

Very beautiful 👌

Reply

Dhanyawad

Reply

Ramsewak gupta

14-Oct-2021 08:23 AM

शानदार प्रस्तुति है आपकी

Reply

Dhanyawad

Reply