ग़ज़ब
नेता जी की देखो !
क्या ग़ज़ब की बात !!
जीतने से पहले सेवक !
जीतते ही सरताज !!
नेता जी की देखो !
क्या ग़ज़ब की बात !!
याचक बनकर घर-घर जाँए !
भिक्षा में मांगे जीत !!
जीतते ही फरियाद हमारी !
इनको लगती भीख !!
भिक्षा ने ही बदले !
इन याचक के हालात !!
नेता जी की देखो !
क्या ग़ज़ब की बात !!
मंदिर जाँए मस्जिद जाँए !
घूमे चारो धाम !!
धर्म का मतलब नहीं पता है !
धर्म के ठेकेदार !!
जनेऊ पहन याद आए !
इनको अपनी जात !!
नेता जी की देखो !
क्या ग़ज़ब बात !!
असली मुद्दे सुलझ न पाए !
मुद्दों में ही हमको उलझाए !!
मुद्दों की बनाके सीढ़ी !
जीत का परचम ये लहराए !!
जीतेते ही यह मुद्दे !
जुमले वाली बात !!
नेता जी की देखो !
क्या ग़ज़ब की बात !!
आंदोलन की चिंगारी ने !
बदल दिया इतिहास !!
गरीबो को समर्पित !
गरीबो की सरकार !!
लोकपाल का बिल !
गुज़रे पल की बात !!
नेता जी की देखो !
क्या ग़ज़ब की बात !!
गुंडे और मवाली !
हो गए बेरोज़गार !!
साईकल की सवारी !
अब हो गई बेकार !!
गठजोड़ के संबंधो से !
बन न पाई बात !!
नेता जी की देखो !
क्या ग़ज़ब की बात !!
लिख रही है लेखनि !
नहीं किया भेद भाव !!
पार्टी नहीं चरित्र से !
होगा नव निर्माण !!
नेक नियत नेक इरादे !
तब बदलेंगे हालात !!
नेता जी की देखो !
क्या ग़ज़ब की बात !!
विपिन बंसल
Niraj Pandey
14-Oct-2021 11:22 AM
गजब👌👌
Reply
Swati chourasia
14-Oct-2021 11:18 AM
Very nice 👌
Reply