स्वैच्छिक विषय रक्षा बंधन
रक्षाबंधन
********************
श्रावण शुक्ल पूर्णिमा को
उल्लास से मनाया जाता
रक्षाबंधन का पावन त्योहार
भाई बहन का निच्छल प्यार।
दोनों को रहता इसका इंतजार,
बहने सज-धज जाती मायके
बाँधने पवित्र रक्षा सूत्र।
दूर होने पर भिजवा देती
रक्षा सूत्र को भाई के घर
रक्षाबंधन बहिन की रक्षा का
मुक मौन पवित्र बंधन
भाई बहन का यह रिश्ता
दुनिया का सबसे पावन संबंध
देख रही हूं इस बार मां की उत्सुकता
पूनम से पहले राखी पहुंचाने की चिंता
आजादी काअमृत महोत्सव मना
मां खुशी से फूली ना समाई
लहरा तिरंगा राखी मनाने की मन में आई
भेजा विक्रम को मामा के घर राखी देकर
खुशी खुशी विदा हुआ प्रज्ञान संग
चांद तक राखी का शुभ शगुन लेकर
मामा भांजे का अदभुत मिलनोपहार
बन गया भारत मां की अमूल्य धरोहर
इसरो की यह करामात
हुई चांद से मुलाकात
दे रहा विश्व मुबारकबाद।
सुनीता गुप्ता सरिता कानपुर
Zakirhusain Abbas Chougule
26-Aug-2023 03:19 PM
Nice
Reply