Tabassum

Add To collaction

चिट्ठी 💌

चिट्ठी के दौर की ख़्वाहिश

 वो दौर बड़ा कमाल का हुआ करता था 
 जब अपनों को चिट्ठी लिख कर ख़ैरियत
 पूछी जाती थी,इंतजार होता था महीनों 
तक अपनों की चिट्ठी आने का,

राह तकते थे डाकिये की कब आये हमारी 
चिट्ठी लाये, मगर दौर आया फोन का जबसे
एक दिन बात न हो तो रिश्तों में खटास है आ जाती,

काश वो चिट्ठी वाला दौर वापस लौट 
आये, फिर वही चिट्ठी आने का इंतजार 
किया जाये, फिर दरवाज़े पर निगाह टिकी हो

दिल की फिर वही ख़्वाहिश इस दिल में जगती है,

काश चिठ्ठी का दौर वापस आ जाता । 

💌💌💌

   9
4 Comments

Abhinav ji

02-Sep-2023 08:10 AM

Nice

Reply

Yusuf

31-Aug-2023 06:13 PM

💞💞💞

Reply

Mr.RED(मनोरंजन)

26-Aug-2023 11:34 PM

Mast likha hai ji👍

Reply