रक्षाबंधन
होती है न्यारी बहन हमारी
कर दूं पूरी इच्छा उसकी सारी
आओ चलो रक्षाबंधन का उत्सव मनाएं
प्राणों से प्यारी बहन का आशीर्वाद पाएं
करें कुछ जीवन में संभव आज
करें नाज बहन भाई पर आज
करुं विनती प्रभु से आज
खुशियां दे दे संसार की आज
कह दूं प्रेम से बहन को आज
विपत्ति के समय बुलाए भाई को आज
सीताराम साहू 'निर्मल'
27-Sep-2023 05:53 PM
👏👌
Reply