Vinay Patel

Add To collaction

रक्षाबंधन

होती है न्यारी बहन हमारी
कर दूं पूरी इच्छा उसकी सारी

आओ चलो रक्षाबंधन का उत्सव मनाएं
प्राणों से प्यारी बहन का आशीर्वाद पाएं

करें कुछ जीवन में संभव आज
करें नाज बहन भाई पर आज

करुं विनती प्रभु से आज
खुशियां दे दे संसार की आज

कह दूं प्रेम से बहन को आज
विपत्ति के समय बुलाए भाई को आज

   5
1 Comments