Add To collaction

नौ दिन का नवरात्र आया!

नौ दिन का नवरात्र आया, माता आई घर में
रक्खो मुझे अपनी शरण मां, आया तेरे दर पे
मैं शिशु तेरा नासमझ, माया देख लुभाया
मोह लोभ सब दूर करो में, हृदय में भक्ति भर दे!

किया राक्षसों का नाश, दमित किया हर पाप
निर्मूल बैठा जग रोगी, हर लो, दूर करो संताप
आज बढ़ा है पाप बड़ा, मैय्या आईं नाश करने
नौ दिन का नवरात्र आया, माता आई घर में।

सुख संपति से भरा हो जीवन, माता की कृपा से
जिस पर हो हाथ माता का, क्या दुख उसको जग में
माता के चरणों में आया, तीनों लोकों का सुख लेने
नौ दिन का नवरात्र आया, माता आई घर में।

माता रानी बड़ी ही प्यारी, मनमोहक छवि साजे
ढोल तास और नगाड़े ऊंचे स्वर, गीत मैया के बाजे
मैया मेरी बड़ी दयालु, चली आती सब दुख हरने
नौ दिन का नवरात्र आया, माता आई घर में।

नौ दिन ही नहीं, युगों युग तक, हर पल है माता के
हर नारी का करो सम्मान, यही सच्ची श्रद्धा है उनकी
कोई असुरक्षित महसूस न करे, ऐसा जगत बने
नौ दिन का नवरात्र आया, माता आई घर में।

जय माता दी🙏

#MJ
#प्रतियोगिता

   8
9 Comments

Niraj Pandey

15-Oct-2021 05:11 PM

जय हो

Reply

बहुत ही सुन्दर व सन्देश परक रचना बन्धु 👌👌👌👌

Reply

Thank you bhai

Reply

Mukesh Duhan

15-Oct-2021 12:47 PM

बहुत सुंदर जी सर

Reply

Thanks

Reply