Anshika Verma

Add To collaction

Lekhny composition -14-Sep-2023, Hindi Divas

TOPIC : HINDI DIVAS

हिन्दी की ध्वजा लहराई, हिन्दी दिवस आया है,
भाषा की गरिमा को, हम सब मनाया है।
विश्व को बताती, हिन्दी की महिमा अद्वितीय,
ध्वनि की मधुरता, विचारों की गहराइयों में छुपी है यह शक्ति।
आओ, हिन्दी को समर्पित करें, उसके प्यारे शब्दों को,
अपनी मातृभाषा के साथ, नित सजाएं हर दिन हम इसको।
संस्कृति का अमूल्य रत्न, हिन्दी है हमारी पहचान,
जीवन की रूपरेखा, इसके शब्दों में ही छुपी जान।
हिन्दी दिवस के इस मौके पर, समर्पित करें हम अपनी भाषा को,
सभी के दिलों में, हिन्दी की महत्ता को पहचानो।
हिन्दी की महिमा को गुणगुणाएं, हर दिन हिन्दी का सम्मान करें,
इसी भाषा के माध्यम से, हम अपने सपनों को पूरा करें।
साथ मिलकर, हम सब मिलकर, हिन्दी को बढ़ाएं ऊँचाइयों तक,
जय हिन्दी, जय भारत, यही हमारा संकल्प है निश्चित।

हिन्दी दिवस के इस खास मौके पर, हम सब मिलकर बोलें,
हिन्दी की महत्ता, हिन्दी की गरिमा, यह हमारी शान है, यह हमारी जोली में वो गौरव छिपा है।

   21
2 Comments

Reena yadav

15-Sep-2023 12:40 AM

👍👍

Reply

Raghuveer Sharma

14-Sep-2023 11:57 PM

very nice

Reply