मुस्कान

मुस्कान कितनी दुर्लभ होती है

यह व्यक्तित्व की पहचान होती है
रिश्ते निभाने के लिए यह
एक डोर की भांति होती है
हमारे लिए कैसी भावनाएं हैं
खून को बढ़ा देती है ये
वजह न ढूंढो मुस्कुराने की
भाग्य जब हर हाल में मुस्कान है।
मुस्कान दुश्मन को दोस्त बनाती
गिले शिकवे मिटा देती है,
मुस्कान बता देती है
चेहरे का आभूषण है ये
दिल में एक कोना रखती है
मुस्कुराओ दवा है ये
सोना चांदी नहीं हीरा है ये
गैरों को भी अपना बना देती
जहर बन जाती है यह
जब किसी के गम में आती है
मुस्कान को आभूषण ही रहने देना
किसी की हार पर न मुस्कुरा देना
मुस्कान दुर्लभ होती है
यह व्यक्तित्व की पहचान होती है..


   8
3 Comments

Varsha_Upadhyay

19-Sep-2023 07:11 PM

Nice 👍🏼

Reply

बेहतरीन

Reply

Reena yadav

18-Sep-2023 05:08 PM

👍👍

Reply