Add To collaction

श्री गणेशाय नमः




श्री गणेशाय नमः

आ जाओ श्री गणेश जी
ऋद्धि सिद्धि को साथ लाना।
खा रहा हूं गोते मैं
भवसिंधु की मझधार में
लख चौरासी भरमत भरमत
हार गया हूं मैं हिम्मत सारी
आ जाओ श्री गणेश जी
ऋद्धि सिद्धि को साथ लाना।
मंगल मूर्ति शिव पार्वती नंदन
सकल अमंगल मूल निकंदन
आसरा है न दूसरा कोई
प्रभु जी इस संसार में
आ जाओ श्री गणेश जी
ऋद्धि सिद्धि को साथ लाना।
पाप बोझ में लदी मेरी जीवन नैया
बीच भंवर में डूबी जा रही है
जप तप और न कोई साधन है
और न ही कुछ ज्ञान है मुझमें
आ जाओ श्री गणेश जी
ऋद्धि सिद्धि को साथ लाना।
तड़पत तड़पत बहुत दिन बीते
आवत जावत कछु नही दीखै
सब रिश्ते नाते है अपने मतलब के
जब वक्त पड़ा तो कोई नही है
आ जाओ श्री गणेश जी
ऋद्धि सिद्धि को साथ लाना।

नूतन लाल साहू



   21
5 Comments

Gunjan Kamal

20-Sep-2023 09:53 PM

👏👌

Reply

सुन्दर सृजन

Reply

Reena yadav

19-Sep-2023 10:02 PM

👍👍

Reply