Vipin Bansal

Add To collaction

शिक्षा

शिक्षा पर हो अधिकार सभी का
असमानता पर हो प्रहार सभी का
नारी को पहचान मिले
जीने का अधिकार मिले
पुरुषो जितना ही दुनियाँ में
यारों सम्मान मिले
शिक्षित हो अब हर नारी
आजादी उसको भी प्यारी
आजादी पर हो अधिकार सभी का
गुलामी पर हो, प्रहार सभी का
शिक्षा पर हों, अधिकार सभी का

दीप से दीप आओ जलाएं
अज्ञानता का तम
कहीं रह नहीं पाए
जब देश पढ़ेगा,तभी बढ़ेगा
तभी डटेगा तभी लड़ेगा
आओ इसकी ताकत बन जाँए 
देश उन्नति में हो योगदान सभी का
अशिक्षा पर हो, प्रहार सभी का
शिक्षा पर हो अधिकार सभी का

गुरबत की इस जंग से हार न मानो
गर बदलनी हैं नश्ले तो इस जंग में
कलम की तलवार हैं थामो
शिक्षित कर दो. हर नर-नारी
पुरखों का सम्मान बढ़ेगा
अपने देश का मान बढ़ेगा
शिक्षा हो हथियार सभी का
गुरबत पर हो प्रहार सभी का
शिक्षा पर हो अधिकार सभी का

      विपिन बंसल

   9
4 Comments

🤫

17-Oct-2021 09:31 PM

👌👌👌

Reply

Niraj Pandey

16-Oct-2021 05:48 PM

बहुत खूब

Reply

बहुत ही बेहतरीन पंक्तियाँ 👌👌

Reply

Vipin Bansal

16-Oct-2021 02:48 PM

आपका तहे दिल से आभार

Reply