प्रभु का आभार
करें निवेदन प्रभु से आज
दें विवेक का प्रकाश
बनाएं जीवन का लक्ष्य आज
सार्थक करें जीवन को आज
करने के लिए लक्ष्य पूरा
देते हैं शक्ति प्रभु अपार
करके लक्ष्य पूरा अपना आज
रखें विश्व के प्राणियों का ध्यान
करें कुछ विश्व में ऐसा आज
गर्व करें हमारे निर्माता आज
करता हूं प्रगट कृतज्ञ आज
जिन्होंने दिया जन्म आज
स्वरचित
विनय पटेल
Gunjan Kamal
24-Sep-2023 06:12 PM
बहुत खूब
Reply