किताब से बात-19-Oct-2023
प्रतियोगिता हेतु
दिनांक: 19/10/2023
किताब से बात
किताब से बात करना मुश्किल नहीं
यह इंसानों से अधिक ध्यान से सुनती है।
कहती नहीं कुछ भी पर,
सबकी बातों पर ग़ौर करती है।
जिसको पढ़ता ज़माना
किताब ऐसा काम करती है,
जो छुपे अहसास हो मन में
उनको उजागर करती है।
किताब से बात करना मुश्किल नहीं
यह इंसानों से अधिक ध्यान से सुनती है।।
किताबें बुरा नहीं मानती
किताबें मुंह नहीं फुलाती।
किताबें तो दिल को सुकून देती हैं,
जो बात नहीं कह पाती ज़ुबान ,
वो झट से किताब कह देती है।
अलमारी में बंद किताब जब खोली जाती है
अनेक राज़ और रहस्य सामने आते हैं ।
किसी को कर देते दीवाना,
किसी के मन में अफसोस जताते हैं।
किताब से बात करना मुश्किल नहीं सरल है
मन के उद्गारों को बाहर लाती है।
किताब से बात करना मुश्किल नहीं
यह इंसानों से अधिक ध्यान से सुनती है।।
शाहाना परवीन "शान"...✍️
Mohammed urooj khan
21-Oct-2023 11:26 AM
👌🏾👌🏾👌🏾👌🏾
Reply
madhura
20-Oct-2023 11:36 AM
Nice one
Reply
Gunjan Kamal
19-Oct-2023 10:03 AM
👏👌
Reply