स्वैच्छिक विषय कैसे समझाऊं
—-कैसे समझाऊँ —-
वो दिल कहाँ से लाऊँ जो तेरी याद को भुला
दे
वो ग़मकैसे दिखाऊँ जो तुझे मोम सा गला दें ,
वो लफ़्ज़ कहाँ गये खो ,जो तुझे न लिख पाई
मुहावरों में लिखी कहानियाँ पुस्तकें ढो न पाईं
वो दर्द का पिघलता रसा फिर से कैसे जमाऊँ
पत्थर दिल भी पिघलाये बैजू ने,नैनों से नीर बहाए बैजू ने ,
फिर भी न मोम पत्थर बन पाये ,नीर बहे पर न
समुद्र भर पाये ,
डूब ता मन कैसे सम्भालूँ ,तेरे जाने का अहसास कहाँ से लाऊँ !
बिखर गईं धीरज की कड़ियाँ ,मुलाक़ात के वादों की घड़ियाँ कहाँ से लाऊँ !
गीत के स्वर तार जो बिखरे ,तुम्हें सुना कर पास बुलाऊँ ,
हर दम तेरी मुहब्बत का उजाला बुलाता है,
अब तो ‘जय’मोम के उजाले में ही जलती है ।
जलती हुई इस’जय’को अब तुम गले से लगा लो ,
ग़म का दर्द रिस रिस कर बरसता है
,कैसे तुम्हें समझाऊँ !!———
———॥————////////——————-
04-11-23:::::::::
रचयिता—जयमाला-गुप्ता (जयपुर)
स्व रचित —मौलिक
——————/////////////—————-
Mohammed urooj khan
06-Nov-2023 04:45 PM
👌🏾👌🏾👌🏾👌🏾
Reply
Swati chourasia
06-Nov-2023 07:20 AM
👌👍
Reply
Gunjan Kamal
06-Nov-2023 12:26 AM
👌👏
Reply