Khushi jha

Add To collaction

मर्यादा

मर्यादा जरुरी है जीवन में जीने के लिये,

मर्यादा जरुरी है जीवन के हर रिश्ते के लिये।
जो रही जीवन में मर्यादा,
तो जीवन बने स्वचारित्र ज्यादा।
मर्यादा का पाठ तो श्री राम जी ने सिखाया है,
जीवन के हर रिश्ते को मर्यादित होकर निभाया है।
आज जमाना बदल गया,
रिश्तों का उल्लंघन हो रहा,
भुल गये आजकल लोग मर्यादाओं में जीना,
ना बड़े ना जेठ ना कोई बन्धन का जरुरी समझे मानना।
है सच बड़ा कडवा,
पर जो भी है सच है कहा हुआ।
जीवन में जैसे शिक्षा, पैसा, है जरुरी,
मर्यादा में रह के रिश्तों को निभाना भी है जरुरी।
😊🙏🏼

खुशी झा

   5
5 Comments

बहुत खूब 👌👌

Reply

Swati chourasia

20-Oct-2021 09:17 AM

Very beautiful 👌

Reply

Niraj Pandey

20-Oct-2021 12:26 AM

बहुत खूब

Reply