मर्यादा
मर्यादा जरुरी है जीवन में जीने के लिये,
मर्यादा जरुरी है जीवन के हर रिश्ते के लिये।
जो रही जीवन में मर्यादा,
तो जीवन बने स्वचारित्र ज्यादा।
मर्यादा का पाठ तो श्री राम जी ने सिखाया है,
जीवन के हर रिश्ते को मर्यादित होकर निभाया है।
आज जमाना बदल गया,
रिश्तों का उल्लंघन हो रहा,
भुल गये आजकल लोग मर्यादाओं में जीना,
ना बड़े ना जेठ ना कोई बन्धन का जरुरी समझे मानना।
है सच बड़ा कडवा,
पर जो भी है सच है कहा हुआ।
जीवन में जैसे शिक्षा, पैसा, है जरुरी,
मर्यादा में रह के रिश्तों को निभाना भी है जरुरी।
😊🙏🏼
खुशी झा
ऋषभ दिव्येन्द्र
20-Oct-2021 01:04 PM
बहुत खूब 👌👌
Reply
Swati chourasia
20-Oct-2021 09:17 AM
Very beautiful 👌
Reply
Niraj Pandey
20-Oct-2021 12:26 AM
बहुत खूब
Reply