गांव की परंपरा
सपनों का देश है मेरा
गांव का देश है मेरा
विश्व बंधुत्व की भावना का
विस्तार करता है गांव मेरा
हृदय से हृदय का मिलन
होता है गांव में मेरा
कठोर परिश्रम और जीव मात्र
के प्रति दया रखता है गांव मेरा
कठोर परिश्रम कर किसान बंधु
अनाज उगाता है गांव में मेरा
निश्छल प्रेम हो विश्व
में गांव जैसा मेरा
करता हूं प्रार्थना प्रभु से आज
वैश्विक गांव बना दे विश्व को आज
रचनाकार :- विनय पटेल
Gunjan Kamal
03-Dec-2023 06:19 PM
👏👌
Reply
Shashank मणि Yadava 'सनम'
25-Nov-2023 07:50 AM
सुन्दर सृजन
Reply
सीताराम साहू 'निर्मल'
24-Nov-2023 02:13 PM
👏🏻👌🏻
Reply