गम
*गम*
गम ने मुझसे पूछा था
मेरे आने से तुम डरते क्यूँ हो
अपने खूबसूरत आँखों को
तुम नम करते क्यों हो
मुझे भी अपना बना लो
इस दुनियाँ में मेरा कोई नही
मेरे सिर्फ एक दस्तक से
तुम्हारे अपने तुम्हें छोड़ जाते हैं
मेरे बस आ जाने से अपने भी
दुश्मन बन जाते हैं
मैं तुम्हें सताने नहीं ,,,तुम्हारा
हौसला बढ़ाने आयी हूँ
हर मुश्किल में तुम आगे बढ़ो
ये तुम्हें सिखाने आयी हूँ....
हार ना मानों इस दुनिया से
ये बात बताने आयी हूँ...
मैंने गम को अपना माना
साथ चलने का वादा किया
जिन्दगी के हर लम्हें में
मिलकर रहने का इरादा किया।
*माही*
Niraj Pandey
20-Oct-2021 01:13 PM
बहुत ही बेहतरीन
Reply
MAAHI
20-Oct-2021 02:47 PM
Thankyou
Reply