Anju singh

Add To collaction

माँ




प्रतियोगिता

विषय -माँ

माँ तू कितनी ममतमयी हैं, 
माँ तू कितनी करूणामयी है। 

तेरे जैसा होगा ना कोई इस जग मे, 
तेरे से बढ़ कर और कौन होगा। 

माँ तेरे को नमन हैं मेरा 
माँ तेरे लिए सब कुछ वार दू अपना। 

माँ तू कितनी ममतामयी हैं, 
ना देख पाती अपने बच्चो को कष्ट में। 

माँ तू कितनी करुणा मयी हैं 
देख बच्चों को सकंट में खुद ही सकंट दूर करने आती हैं। 

माँ तेरे बिन बच्चा क्या? 
ये ससांर सूना है। 

हे माँ तू कितनी भोली-भाली है ,
तुम इस जग पर अपनी करूणा बरसाये रखना।



अंजू सिंह



   16
2 Comments

सुन्दर सृजन

Reply

Gunjan Kamal

05-Dec-2023 11:55 PM

👏👌

Reply