Tabassum

Add To collaction

जोडी

बहुत अलग हैं

एक दूसरे से हम
फिर भी कुछ है
जो जोड़े रखता हैं हमें
एक दूसरे से,,,,,,
मैं थोड़ा उलझा देती हूं
 बातों को, 
वो सीधी बात करता है,
मैं दिल की बात करती हूं 
वो ज़िंदगी की बात करता है,
मैं उसकी बात करती हूं
वो अपने काम की बात करता है,
फिर भी कुछ तो है
जो दोनो को जोड़े रखता है
मैं चांद की बात करती हूं 
वो सितारों को ढूंढता है
मैं तितली के पीछे भागती हूं 
वो फूलो की बात करता है
मुझे पसंद है प्यार जताना
वो प्यार छुपा के रखता है
फिर भी कुछ तो है
जो दोनो को जोड़े रखता है
हा बहुत अलग है
वो मुझसे
फिर भी मुझे
वो ही पसंद हैं
क्योंकि प्रेम मे
पाना ही सब कुछ
नही होता हैं,,,,,
बस यही बात 
जोड़े रखती हैं
मुझे उससे,,,,,,,,

   27
5 Comments

Gunjan Kamal

28-Dec-2023 03:33 PM

👌👏👍

Reply

Alka jain

26-Dec-2023 07:09 PM

Nice one

Reply

Milind salve

26-Dec-2023 06:47 PM

Nice

Reply