Add To collaction

लेखनी कहानी -25-Dec-2023

तेरे होंठ से गर लब लगे तो कोई बात हो
तेरे दिल से गर दिल मिले तो कोई बात हो 

बहुत मिली मुहब्बत में तारीख
गर मुहब्बत में अब गले मिले तो कोई बात हो

प्यार अक्सर नींद बेकार कर देती है 
गर नींद में तुम हो तो कोई बात हो 

छूट जाता है वो आशिकी का बुखार 
गर तेरे दामन से लिपटे तो कोई बात हो

टूट गया वो प्यार में दोस्ती का बंधन
गर हम फिर मिले तो रात भर कोई बात हो


Name- Vishal Maurya
Instagram-@singervishuking

   27
5 Comments

उम्दा सृजन

Reply

Shnaya

26-Dec-2023 08:49 PM

V nice

Reply

Alka jain

26-Dec-2023 02:43 PM

Nice

Reply