बहादुरी
क्यों गुम हो गए हैं ,साहसी किस्से
क्यों गुम हो गए हैं ,बहादुरी के हिसे
क्यों खोती जा रही ,नव पीढ़ी एक आस्था
मुझे लगता है ,अब नहीं है इनका कोई संस्कार से वास्तव
क्या इनके जीवन में कहानियां हैं,
तभी तो इनके जीवन में परेशानियां हैं
चलो मिलकर बहादुरी के किस्से सुनाते हैं
सरदार पटेल, राणा प्रताप, शिवाजी ,बापू के गीत को मिल कर गुनगुनाते हैं
फिर से होंगे बच्चे जवान, उस पथ पर चलकर बनेंगे एक बहादुर और साहसी इंसान
ऋषभ दिव्येन्द्र
21-Oct-2021 01:01 PM
बहुत अच्छे 👌👌
Reply
Swati chourasia
21-Oct-2021 11:35 AM
Very nice 👌
Reply
Kavita Gautam
21-Oct-2021 10:00 AM
बहुत सुंदर प्रस्तुति 👌👌
Reply