Add To collaction

नव वर्ष २०२४




आज दिनांक १.१.२४ को प्रदत्त विषय,नव वर्ष ' पर प्रतियोगिता वास्ते मेरी प्रस्तुति:
नव वर्ष २०२४
--------------------------------------------
वर्ष तेइस जा रहा है, है अश्रुपूर्ण विदाई तुमको,
बहुत सम्मान है मिला देश को, है शत शत बार नमन तुमकौ ।

देशवासी सबकी हसरत है,अरमान सभी के पूरे करना,
कुछ कार्य जो रहे अधूरे,पूरा उन सबको करना।

दीन-हीन और कृषक वर्ग भी ख़ुशहाल रहें, आल्हादित हों,
हे नव वर्ष सन चौबीस तू मिले अवसर सबको ऐंसा हो।

युवा वर्ग शिक्षा हासिल कर न उपयुक्त पारितोषिक पाता है,
हैं मजबूर यही सोचकर क्यूं पैसा व्यर्थ बहाता है।

युवा वर्ग को कार्य प्रचुर हो धनार्जन सुगमता से हो,
हे नव-वर्ष सन् चौबीस तेरा ध्यान सभी पर हो।

व्यापार सुदृढ़ हो,देश मे उन्नति हो सबको मिले रोटी पानी,
न किल्लत हो कभी विद्युत की न पेयजल की परेशानी

सबको दिखा देना नव वर्ष तू भारत है ये देश महान,
यहां की माटी चन्दन जैसी, भारतवासी बड़े महान।

आनन्द कुमार मित्तल, अलीगढ़




   15
4 Comments

Reyaan

17-Jan-2024 11:42 PM

V nice

Reply

Gunjan Kamal

08-Jan-2024 08:32 PM

👏👌

Reply

Rupesh Kumar

07-Jan-2024 09:58 PM

Nice

Reply