Add To collaction

लेखनी कहानी -04-Jan-2024 साल का पहला दिन

शीर्षक = साल का पहला दिन

आज साल का पहला दिन है,यहां एक तारीख़ की छुट्टी रहती है क्यूंकि 31 दिसंबर को लोग अपने परिवार दोस्तों के साथ घूमने निकलते है, कुछ लोग आउटिंग पर जाते है कुछ लोग मार्किट वगैरह में शॉपिंग करते है साल का आखिरी दिन होता है इसलिए बहुत सारे डिस्काउंट ऑफर भी लगते है

और आधे से ज्यादा लोग जो या तो दुबई में रहने वाले कामगर होते है या दूर दराज इलाकों से आये होते है वो पहुंचते है बुर्ज खलीफा पर लाइटिंग देखने उनमे से एक कल हम भी थे

वैसे तो हम दुबई में पिछले 4 साल से है लेकिन कभी 31 दिसंबर को जा नही पाए किन्ही कारणों के चलते लेकिन कल रविवार था हमारी छुट्टी थी तो हमने प्लान बना लिया कि इस बार तो जाया ही जाये वहाँ का जायजा लेने की आखिर दुनिया भर से लोग आते क्यू है

बस इन्ही सब विचारों को मन में रखते हुए हम रात के 8 बजे खाना खा कर अकेले ही निकल पड़े मेट्रो पकड़ कर, मेट्रो में भी बहुत ज्यादा भीड़ थी ज्यादातर लोग वही जा रहे थे और बहुत सारे तो दोपहर से ही पहुंच गए थे

थोड़ी देर बाद मेट्रो ने हमें ले जाकर दुबई मोल छोड़ दिया, दुबई मोल जाने का मतलब अपनी टांगो की अच्छी तरह से मरम्मत करना इतनी चलायी है इतनी चलायी की बस कुछ मिले न मिले लेकिन थकान जरूर मिल जाती है दुबई मोल घूमने की exitment लोगो में जितनी होती है वहाँ तक पहुंचने की थकान में सब ख़त्म हो जाती है

खेर बुर्ज खलीफा तक मेट्रो से पहुंचने के लिए दुबई मोल से भी रास्ता है और बाहर निकल कर भी लेकिन कल 31 दिसंबर थी और लोगो का हजूम इतना की उन्होंने बाहर के सारे रास्ते बंद कर दिए थे यहां तक की बुर्ज खलीफा के पास जाकर सामने से उसका व्यू देखने के लिए सिर्फ फॅमिली वाले ही स्वीकार थे यानी की बचेलर लोगो को बहुत पहले ही दूर से बाहर निकाल दिया गया था 😭😭

जिसके चलते हमें भी वहाँ नही जाने दिया जहाँ जाने का ख्वाब हम लेकर गए थे 😂😂और सीड़ियों के रास्ते बुर्ज खालीफा से बहुत दूर उसकी बैक साइड की और पहुंचवा दिया गया

लेकिन हमें तो उसे पास से देखना था इसलिए लोगो के साथ न जाने कितनी मील की दूरी पैदल तय करते हुए एक और जगह पहुचे जहाँ से उसका फ्रंट तो दिख रहा था लेकिन वो बहुत दूर नजर आ रही थी हमें लगा था कि शायद आगे कही से कोई रास्ता मिल जाएगा जो हमें उसे नजदीक से देखने में मददद कर देगा लेकिन हमारा ये सोचना गलत था सारे रास्ते बंद थे वहाँ पुलिस का पहरा था और सिक्योरिटी इतनी सख्त थी कि कोई परिंदा भी उड़ कर नही जा सकता था

सिर्फ फॅमिली वालो को जाने कि इजाजत थी 😭😭जैसे बेचैलर बेचारे किसी और खेत की मूली हो उनके पास दिल नही हो मरता क्या न करता थोड़ी देर तक उसे वही से देखने के बाद हमने प्लान बनाया की यहां से देखने से अच्छा है कि वापस लोट कर उसी जगह जाया जाये जहाँ से वो पीछे से ही सही लेकिन करीब तो दिख रही थी और तो और वहाँ से मेट्रो भी करीब थी 12 बजे ज़ब नए साल का आगाज हो जाएगा तो हम उलटे पाँव वही से अपने घर आ जाएंगे

पर अफ़सोस हमारा सोचना गलत था हम वहाँ तक तो पहुंच गए जहाँ पर हम पहले आये थे लेकिन अब वहाँ भी हजारों की हज्जुम इकठ्ठा हो गयी थी वहाँ भी लोग चीरे नही चिर रहे थे, आखिर कार हमने उस पल का इंतज़ार किया ज़ब 12 बजेंगे और उस पर लाइटिंग होगी और फिर काफ़ी इंतज़ार के बाद वो पल आ गया ज़ब पुराना साल जाने में कुछ पल बाकि थे और नया साल आने में कुछ चंद लम्हें

थोड़ी ही देर में बुर्ज खालीफ़ा लाइट और पटाखों से जल उठी लोगो में शोर मच गया काफ़ी देर तक वहाँ आतिशबाजी हुई और सब शांत हो गया फिर मची लोगो में भगदड़ अपने घर जाने की

लेकिन इस बार पहली वरीयता परिवार वालो को दी गयी और बचेलर लोगो को इंतज़ार करना पड़ा दरवाज़ा खुलने का दरवाज़ा तो नही खुला इस बार भी बहुत चलना पड़ा बहुत आगे तक

ज़ब हम सब लोग आगे तक आये तो पता चला भीड़ की वजह से मेट्रो बंद कर दी गयी है कुछ बसे चलायी गयी है जो की फ्री है और अगले स्टेशन तक छोड़ देंगी जिसके बाद लोग बा आसानी अपनी अपनी मंजिल पहुंच सकेंगे, बस से जाने का मतलब था आधे घंटे के सफर को दो घंटे का बनाना क्यूंकि ट्रैफिक बहुत मिलने वाला था सब लोग अपने अपने घरों को जा रहे थे तो कोई कही और

बहुत देर बाद बस में जगह मिली और उसने करीब रात के 2 बजे एक मेट्रो स्टेशन पर छोड़ा मेट्रो स्टेशन भी भरा हुआ था और मेट्रो भी एक मेट्रो तो निकल गयी थी लेकिन दूसरी मेट्रो में पाँव रखने की जगह मिली और फिर हम अगले स्टेशन पर उतर कर अपनी साइकिल उठा कर रात के तीन बजे अपने रूम पर पहुचे इस तरह नए साल की आगाज हुई 😂😂

अब हमने कान पकड़ लिए है, जिस तरह हर साल नए साल का आगाज करते आये है जिन्दा रहे तो अगली साल भी वैसे ही करेंगे लेकिन बुर्ज खलीफा देखने नही जाएंगे अभी भी टांगे दुख रही है नए साल पर टांगो में दर्द हो गया 😭😭😭 और जो सोये तो सुबह 1 बजे उठे नए साल का आगाज़ 3 बजे सो कर और 1 बजे उठ कर किया हमने 😂😂😂

मोबाइल पर वीडियो में देख लेंगे पर पास जाकर नही देखेंगे 😂😂 और न ही किसी को सलाह देंगे हाँ अलबत्ता उसकी शादी हुई है परिवार के साथ है तो जा सकता है 👍👍 बचेलर कोई भी जाने की गलती न करे😂😂😂😂😂

समाप्त....

प्रतियोगिता हेतु

   23
4 Comments

Alka jain

16-Jan-2024 10:54 PM

Nice one

Reply

Gunjan Kamal

08-Jan-2024 09:19 PM

👏👌

Reply

Madhumita

07-Jan-2024 06:43 PM

Nice one

Reply