Tabassum

Add To collaction

फूल

फूलों की कविता


फूलों की खुशबू सबको भाती है,
इनकी सुंदरता दिलों को भाती है।
लाल, पीले, नीले, हरे,
इनकी रंगतें सबको प्यारी हैं।

गुलाब बनकर मुस्काते हैं,
चमेली बनकर मदहोश करते हैं।
कुछ फूल खिलते हैं बगीचे में,
कुछ फूल खिलते हैं दिलों में।

कुछ फूल देते हैं खुशी का इशारा,
कुछ फूल भरते हैं जीवन में उमंग।
फूलों की कविता लिखते हैं हम,
जीवन को खुशनुमा करते हैं हम।

फूलों की खुशबू सबको भाती है,
इनकी सुंदरता दिलों को भाती है।
चमकते हैं फूल रंगीनी से,
खुशबू देते हैं फूल महकनी से।

फूलों की दुनिया

   15
7 Comments

Pranav kayande

09-Jan-2024 04:21 AM

amazing

Reply

Gunjan Kamal

08-Jan-2024 08:08 PM

👏👌

Reply

Rupesh Kumar

07-Jan-2024 07:56 PM

Nice

Reply