सफर ट्रेन का
[ सफर ट्रेन का ]
बानो पहले भी आगरा घूम आई थी लेकिन इस बार वह फिर से आगरा जाना चाहती थी । आगरे में एक रिश्तेदार की शादी थी और बानो एक शादी शुदा मुस्लिम महिला थी और जिस शादी में जाना था वह समधन के भाई की लड़कियों की शादी थी । समधन ने अनुरोध किया हुआ था कि बच्चे भी साथ जायेंगे उन्होंने कभी ट्रेन नही देखी और फिर आगरा जाकर ताजमहल भी तो देखना है । बस सुबह हुई और बानो के साथ उसकी समधन अनीसा बेगम व साथ में बहु बेटे और एक लड़का सब मिलाकर दस सदस्यो की टीम बन गईं । सुबह सुबह सब अपनी अपनी तैयारी कर हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंच गए जहां से सभी ने जनरल टिकट कराई और दस बजे की ट्रेन से रवाना होना था लेकिन फैमिली के साथ भरी भरी ट्रेन आ रही थी ट्रेन में चढ़ना मुश्किल हो रहा था क्योंकि समधन वजन में कुछ जायदा और उम्रदराज थी और फिर कभी कोई चढ़ जाता तो कभी कोई रह जाता इस वजह से ट्रेन थोड़े समय के लिए रुकती और चल देती । लेकिन लास्ट में टी. टी. ने हमे देखा और एक उपाय सुझाया कि आप परेशान हो जायेंगे आप एक बजकर पच्चीस मिनट पर वो दूसरी ट्रेन जायेगी आप उसमे बैठ जाए। तब जाकर हमे एक ट्रेन मिली और बैठने का सुकून पाया ट्रेन की बोगी में जब हमे बैठने की सुविधा मिल गई तो बानो ने हमे समझाया कि हम अब कभी भी इकठ्ठा जाए तो रिजर्वेशन करके ही जाए । थोड़ी देर बाद कुछ भूख लगने लगी तो सभी ने अपना अपना चिप्स , बिस्कुट खाना वगेरा निकाला और खाते पीते सफर करते रहे , रास्ते में कई अद्भुत नजारे देखने को मिले ट्रेन की स्पीड का पता चला किस तरह से वह सरपट दौड़ लगा रही थी । बानो की समधन को सीट पर बैठे बैठे नींद आ रही थी छोटे बच्चे गोदी में सो गए और जो बड़े बड़े बालक थे वह अपने अपने मोबाइल में तस्वीरे कैद कर रहे थे कोई वीडियो में मस्त दिखा ,कोई बस मुस्कुरा रहा था एक दूसरे से बातें करते करते वक्त बीतता गया । कुछ ट्रेन के इंतजार में बिताए पलो की बातो पर चर्चा हुई तो कब आगरा पहुंचेंगे इस विषय को लेकर बाते होती रहीं आगरा में क्या करेंगे, मामा जी घर कहां है ,बारात कहां से आयेगी ,अगले दिन घूमेंगे ताज महल देखेंगे इसी तरह सुहानी हवाओ का आनंद लेते हुए ट्रेन में सफर होता रहा और लगभग ढाई घंटे में ट्रेन आगरा कैंट स्टेशन पहुंच गई जहां पर उतर का आगरा शहर का स्वागत देखा ।
- गुड्डू मुनीरी सिकंदराबादी
Mohammed urooj khan
19-Jan-2024 05:14 PM
👌🏾👌🏾👌🏾
Reply
Alka jain
16-Jan-2024 10:57 PM
Nice
Reply
Pranav kayande
09-Jan-2024 04:28 AM
fabulous post
Reply