GUDDU MUNERI

Add To collaction

खिदमत

....... रात भर राय मशवरा करने के बाद हम पांच दोस्तों ने एक ग्रुप बनाया जिसका नाम "खिदमत" रखा । और चंद रुपए हर सप्ताह एकत्रित किए जिसमे खुद मुनीरी साहब ने योगदान दिया । और महीने भर में 6000 हजार रुपए करीब इकठ्ठा हो गए और एक दिन निकालकर मुनीरी साहब ने सामग्री वितरण के लिए स्कूल में छोटे बच्चो को क्या क्या चाहिए इस पर विमर्श किया और एक रूप रेखा तैयार की । जिसमे पेंसिल से लेकर रबड़ शोपनर कमपास, जेमेट्री पेपर बोर्ड टेप कलर नॉट बुक आदि सामग्री मिलाकर एक किट तैयार कर ली गई । और आने वाले शनिवार को मुनीरी साहब ने एजुकेशन किट वितरण के लिए उन सभी बच्चो की लिस्ट बनाकर लगभग 15 बच्चो को बुला लिया गया । उनमें वह बच्चा भी था जो मुनीरी साहब के दिल में घर गया था कि कुछ तो शिक्षा के लिए कमजोर बच्चो की मदद को आगे आए । वह भी आया था और अपनी बारी का इंतजार करते हुए वह भी अपनी एजुक्टेशन किट लेकर चला गया । खिदमत करने से किसी धन, माल, कम नहीं होता बल्कि दुआए मिलती है और ऊपरवाला वो रब और नवाजता है । बस उसके चुनने की देर है कि वह यह नेक काम किस के जरिए से करा दे । वो मेरा रब जब कराने पर आता है तो जिससे चाहे नीक काम करा लेता है ।

.......फिर मिलेंगे है नेक्स्ट पार्ट के साथ .….…. - गुड्डू मुनीरी सिकंदराबादी

   27
9 Comments

Alka jain

16-Jan-2024 10:58 PM

Nice

Reply

Varsha_Upadhyay

09-Jan-2024 01:47 PM

Nice

Reply

Pranav kayande

09-Jan-2024 04:31 AM

amazing

Reply