लेखनी प्रतियोगिता -11-Jan-2024 "साथ निभाना"
"साथ निभाना"
साथ निभाना ऐसे जैसे
कर्ण ने निभाया दुर्योधन का
लाख प्रलोभन दिए कृष्ण ने
लेकिन वादे से ना हटा वो पथ से..!!
कवच और कुंडल दे दिये दान में
फिर भी डटा रहा संग दुर्योधन के
ज्ञात था उसको पांडव पुत्र है भाई उसके
फिर भी धर्म ना उसने अपना छोड़ा..!!
हार कौरवों की निश्चित थी
पूर्ण एहसास था इसका उसको
फिर भी कदम ना पीछे खींचे
अंतिम सांस गवा दी वादे पे..!!
जिस ओर खड़े गोविंद युद्ध में
जीत तो पहले से ही निश्चित थी
पर साथ निभाया सखा दुर्योधन का
ऐसा प्रतापी वह करणवीर था..!!
मधु गुप्ता "अपराजिता"
Sushi saxena
16-Jan-2024 08:21 PM
Nice
Reply
Gunjan Kamal
13-Jan-2024 03:45 PM
👏👌
Reply
नंदिता राय
12-Jan-2024 08:19 PM
V nice
Reply