साथ निभाना
साथ निभाना है एक अद्वितीय खेल,
दोस्ती का यह रंगीन मेल।
जीवन की यात्रा में साथ चलें,
खुशियों और दुःखों को मिलकर झेलें।
हर पल बनाएं यादगार यात्रा,
दिल में संगीत और हंसी की बरसात।
दोस्तों के साथ बनाएं यादें,
जीवन की इस खुशनुमा खेल में।
उठाएं आपसी समर्थन का झंडा,
हर मुश्किल को करें हम संगठित संघा।
साथ चलें आपस में बिना रुके,
दोस्ती की नयी कहानी लिखें फिर से जुबां से।
मिलकर बनाएं यह जीवन सजावटी,
साथ निभाएं हम ये विशेष संकल्प।
दोस्ती की मिठास बढ़ाएं हम
एक दूसरे का साथ निभाए हम
Sushi saxena
16-Jan-2024 08:21 PM
Nice
Reply
Tabassum
13-Jan-2024 07:23 PM
👏👏
Reply
Gunjan Kamal
13-Jan-2024 03:45 PM
👏👌
Reply