Add To collaction

लोहडी




लोहडी
    दिनांक 13/01/2024

जनवरी तेरह पर्व लोहड़ी, 
सिखों की जो शान है ।
 घर घर में नव उत्सव होता, 
यह उनकी पहचान है ।

सूर्य देव व अग्नि देव का,
मिलकर पूजन करते हैं ।
अच्छी फसल मिलेगी सबको ,
यही भावना भरते हैं ।

अग्नि जलाकर एक साथ सब , 
नई फसल का हवन करें ।
 सब में प्रेम भाव जो भरते,
द्वेश भाव का समन करें। 

दान पुण्य व पूजा पाठ कर , 
आपस में सब गले मिले।
तन हर्षित व मन हर्षित हो ,
सबके मन ज्यों फूल खिले ।

सिख धर्म का पर्व सुनहरा, 
सबको खुशियां देता है ।
नई फसल को काट बीन कर , 
अपने घर भर लेता है ।

 स्वरचित 
डॉक्टर आरबी पटेल "अनजान"
 छतरपुर मध्य प्रदेश।





   15
7 Comments

Khushbu

18-Jan-2024 06:49 PM

Very nice

Reply

Alka jain

17-Jan-2024 06:11 PM

Nice

Reply

Sushi saxena

16-Jan-2024 08:07 PM

Nice

Reply