लेखनी प्रतियोगिता -16-Jan-2024
कहते हो प्यार नहीं है इकरार नहीं है फिर भी हर मोड़ पे नजर आते हों
इश्क करते हो और निभाते हो हर रोज मुझे सपनो में नजर आते हो
झुकी झुकी नजरे लेकर आते हों क्लास में,
ब्लैक बोर्ड की तरफ देख, मेरी तरफ मुड़ जाते हो
सुनाते हो ग़ज़लो में मेरा नाम और कहते हो वो प्यार है मेरा
और फिर मेरे सामने आके मुकर जाते हो
खत लिखते हो फिर जला देते हो
मैसेज करते हो और फिर मिटा देते हो
मिलने की चाहत बरकरार रखते हो
पर कहने से डर जाते हो
गलियों में आते हों मेरे हर रोज
और बिंदी का रंग देख जाते हो
छुप छुप कर मेरा पीछा करते हो
जब सामने मिलते हो तो मुझसे नजरे चुरा जाते हो
कहते फिरते हो सबको उसकी तरफ आंख उठा कर मत देखना
मेरे लिए दुनिया से लड़ जाते हो
पूरे क्लास के लड़के भाभी-भाभी पुकारते है मुझे
और कहते हो की तुम मुझसे प्यार नहीं करते हो
Rupesh Kumar
21-Jan-2024 05:44 PM
Nice one
Reply
Gunjan Kamal
18-Jan-2024 02:55 PM
👏👌
Reply
Shnaya
17-Jan-2024 10:19 PM
V nice
Reply