Roma sharma

Add To collaction

गुनाह

गुनाह ( 4 )

अपने साथी को मरा हुआ देख कर उन चारों हमलावरों को उत्तर पर बहुत क्रोध आया । उत्तर ने उस मृत हमलावर को उठाने की कोशिश की , पर मुर्दे जिंदा नहीं होते । उसे बहुत बुरा लग रहा था क्योंकि उसके कारण किसी की जान गई थी । वह मन ही मन अपने आप को कोस ही रहा था कि अचानक उन चार हमलावरों ने उत्तर को पीटना शुरू कर दिया । वह लोग उत्तर को लातों से मारने लगे । पर उत्तर अपनी ही कशमकश में डूबा हुआ था , उसके सोचने समझने की शक्ति जैसे खत्म ही हो गई हो । दूर पड़ी सलोनी यह सब देख रही थी , उसकी आंखों से निरंतर आंसू बह रहे थे । वह लगातार उत्तर को उन आंसूओं से भरी आंखों से देखे जा रही थी , मानों वह उत्तर से कुछ कहना चाहती हो । अब उत्तर का ध्यान सलोनी की तरफ गया । उसने उसकी आंखों में देखा वो ऐसी थी, जैसे मानो वह कह रही हो "प्लीज़ मुझे बचा लो" । अब उत्तर ने ठान लिया कि चाहे उसकी जान ही क्यों न चली जाए पर वह सलोनी को बचा कर ही रहेगा । उत्तर ने पास ही में पड़ा पत्थर उठा कर उनमें से एक के सर पर दे मारा , सर पर पत्थर पड़ते ही वह हमलावर बेहोश हो गया । बाकि के तीन हमलावर यह देख गुस्से में भड़क उठे । उन लोगों ने उत्तर को काबू में करने की कोशिश की । दो हमलावरों ने उत्तर के हाथों से पत्थर छीनने की कोशिश की । पर उत्तर ने उस पत्थर से उसे भी मारना शुरू कर दिया । इतने में तीसरे हमलावर ने मौका देखकर पीछे से उत्तर की पीठ पर चाकू से वार किया । चाकू लगने से उत्तर दर्द से कराह उठा । उसके हाथ से पत्थर छूट गया । उस हमलावर ने उत्तर पर चाकू से दोबारा वार किया । ( उत्तर के ठीक सामने एक हमलावर था )

इस बार उत्तर नीचे झुक गया , और वह चाकू सीधा उसी के एक साथी के सीने में जा लगा । वह वार दिल के एकदम करीब लगा था । चाकू के उस खौफनाक वार से वह हमलावर बुरी तरह तड़पने लगा । उसके दो साथी यह देखकर घबरा गए । और कुछ ही सेकेण्ड में उसकी भी मौत हो गई अब उन्हें उत्तर पर पहले से ज्यादा गुस्सा आने लगा था । क्योंकि उनके दो साथी मारे जा चुके थे और तीसरा गंभीर रूप ले घायल था । उनमें से एक बोला - साले तेरी वजह से हमारे साथियों की ऐसी हालत हुई है हम तुझे जिन्दा नहीं छोड़ेंगे । उन लोगों के लिए घायल उत्तर को मारना कोई मुश्किल काम नहीं था । पर उत्तर ऐसी हालत में भी उनसे पूरी हिम्मत के साथ लड़ा ।

उन लोगों ने उत्तर को पकड़कर वापस पीटना शुरू कर दिया । वह उसे पीट कर अपना गुस्सा निकाल रहे थे । उत्तर बुरी तरह घायल था। उसके कंधे और पीठ पर चाकू के गहरे घाव थे और उनमें से बहुत खून बह रहा था । उसे लगा कि वह शायद ही जिन्दा बचेगा । पर उसने ठान ली थी कि अपने मरने से पहले वह इन सब जानवरों को मार डालेगा ताकि वह उस लड़की ( सलोनी ) की जिंदगी खराब न कर पाए ।

क्रमश:..... रोमा.......

   25
11 Comments

Mohammed urooj khan

30-Jan-2024 11:49 AM

👌🏾👌🏾👌🏾👌🏾

Reply

Gunjan Kamal

25-Jan-2024 10:00 PM

👏👌

Reply

Khushbu

25-Jan-2024 09:46 PM

Nice

Reply