Roma sharma

Add To collaction

गुनाह

गुनाह ( 6 )

उत्तर को जब होश आया तो वह अस्पताल में था। सलोनी उसके बगल में बैठी हुई थी। उत्तर सलोनी से बोला - क्या हुआ था? और मैं यहां कैसे? सलोनी बोली - जब आप बेहोश हो गए थे , उसके कुछ देर बाद पुलिस वहाँ आ गई थी। उन्होंने मेरे हाथ -पैर खोले और आपको और उन पांचों को यहाँ पहुँचाया। उनमें से एक जिंदा है, पुलिस उसका स्टेटमेंट ले रही है।आपके साथ जो आॅटो वाला था उसने छिपकर इस सारी घटना का विडियो बना लिया था। वह आपकी रिपोर्ट लेने गया । लो वह आ गया। उत्तर का आॅटो वाला वाड में आता है। उत्तर को ठीक देखकर वह मुस्कराते हुए कहता है - अरे आप उठ गए साब? आपने अच्छा किया उन जानवरों के साथ। ( कुछ देर बाद उस वाड में पुलिस आई और जो पुलिस ने उन्हें बताया उसे सुन कर उन तीनों के रोंगटे खड़े हो गए। पुलिस ने बताया कि उस घायल मुजरिम ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने कहा कि वह और उसके साथी काफी दिनों से सलोनी पर नजर रखे हुए थे। वह लोग बस एक मौके की तलाश में थे। और वह मौका उन्हें कल रात मिला था।पर उत्तर ने बीच में आकर उनके मकसूदों पर पानी फेर दिया। कुछ देर बाद पता चला कि वह पाँचवा मुजरिम भी मर चुका है। ( कोर्ट में यह बात साबित हो गई कि उत्तर के हाथों हुए सारे कत्ल उसकी और सलोनी की रक्षा में हुए हैं , और कोर्ट ने उसे बरी कर दिया। पर उत्तर एक मुक्केबाज था,और उसके हाथों से 3 लोगों की हत्या तो हुई ही थी, इसलिए खेल अध्यक्ष ने उसके खेलने पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया। पर उत्तर को इस बात का कोई अफसोस नहीं है।) इस घटना के 6 साल बाद सलोनी अब शादी करने जा रही है, और उसने जिद की है कि अगर उत्तर उसकी शादी में नहीं आएगा, तो वह शादी ही नहीं करेगी। इसलिए उत्तर उसकी शादी में जाने के लिए निकल चुका है। वह सलोनी से बात करते हुए ट्रेन में चढ़ता है - "अरे सलोनी मैं सुबह तक आराम से पहुंच जाऊंगा, तुम चिंता मत करो "।

समाप्त..... रोमा..........

   26
5 Comments

Shnaya

07-Feb-2024 07:43 PM

Nice

Reply

Mohammed urooj khan

06-Feb-2024 01:18 PM

👌🏾👌🏾👌🏾👌🏾

Reply

Alka jain

05-Feb-2024 11:05 PM

Nice one

Reply