GUDDU MUNERI

Add To collaction

डब्बा

 [ डब्बा ] 


क्या मेरी रंगत है देखो 

क्या मेरा आकार है तो देखो 


सब कुछ सुन सकता हूं 

मैं बहरा नही हूं तो देखो 


नाप तौल और पसंद देखो 

मैं ज्यादा गहरा नही हूं तो  देखो 


जो आपके हाथ में है नमूना 

हां मैं डब्बा नही हूं तो देखो 


किस काम आऊंगा मैं तुम्हारे 

उसी अंदाज में बनावट तो देखो 


बड़ी हिफाजत से रखता हूं 

अपना कीमती सामान तो देखो 


छोटे छोटे, बड़े बड़े ढक्कन है मेरे 

इनका भी जरा कमाल तो देखो 


बिन ढक्कन के अधूरे हो तुम 

उसका कैसा ? ये सवाल तो देखो


     - गुड्डू मुनीरी सिकंदराबादी 

     - दिनांक : २८/०१/२०२४

     - विषय : स्वेच्छिक 

     - आज की प्रतियोगिता हेतु 

     








   27
8 Comments

GUDDU MUNERI

30-Jan-2024 06:40 PM

आप सभी रचनाकार और रीडर्स की प्रतिक्रियाओं का तलबगार गुड्डू मुनीरी की और से बहुत बहुत धन्यवाद/शुक्रिया

Reply

Mohammed urooj khan

29-Jan-2024 01:16 PM

👌🏾👌🏾👌🏾👌🏾👌🏾

Reply