Yusuf

Add To collaction

दान


दान की महिमा अपार,
जीवन को बनाता उदार।
जो देता है बिना लालच के,
वही बनता है सच्चा धनी बन के।

दान करो और दान लो,
यही है जीवन का मोती खो।
जब तुम देते हो, तो तुम पाते हो,
खुशियों की बारिश तुम्हारे घर आते हो।

दान की बातें सुनाते हैं वेद,
जीवन में देते हैं उम्मीद।
जो देता है अपनी सबकुछ,
वही पाता है अनंत आनंद।

दान करो, दानी बनो,
खुशियों का बांटवारा करो।
जीवन को दान से सजाओ,
खुद को और दूसरों को खुश बनाओ।

दान की शक्ति अद्भुत है,
जीवन को खुशहाल बनाती है।
दान करो, प्रेम से देना,
यही है सच्चे धन का लेन-देना।

   15
4 Comments

Alka jain

06-Feb-2024 11:49 AM

Nice

Reply

Gunjan Kamal

02-Feb-2024 04:25 PM

👏👌

Reply

Punam verma

01-Feb-2024 07:15 AM

Nice👍

Reply