MAAHI

Add To collaction

आँसू

आँसु


****************

आँसूओ से भरी है आँखें


ना जाने किस बात का।


दर्द छुपा है दिल में,


टप-टप टपके जा रहा है।


इन आँसूओ को बहुत समझाया मैंने

कुछ तो बताओ बात क्या है,


क्यों मुझको सता रहे हो।


ना आँखो से बह पा रहे हो,


ना पलकों में समा पा रहे हो।।

किस बात की तकलीफ है तूमको,


मुझे भी तो बताओ ना।


मेरी आँखों से बहकर तुम,


मुझसे यूँ छुपाओ ना।।

तुम बहती हो आँखों से,


दर्द मुझे भी होता है।


रातों की उड़ जाती नींदे,


मेरा दिल भी रोता है।

अब मत बहना आँखों से तुम,


मझे यूँ तुम सताना ना।


आँखों से खुशियाँ बरसाना,


मेरे दिल को अब तुम रुलाना ना।।


 ✍"माही"



   2
0 Comments