Priyanka Verma

Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता - जादुई निगाहें

जादुई निगाहें 



तुम्हारी जादुई निगाहों में खोने लगा हूं,
क्या कहूं अब, सिर्फ तुम्हारा होने लगा हूं,
सोच था, इस प्यार व्यार के चक्कर में नही पडूंगा,
पर एक झलक में ही, होश खोने लगा हूं,


कैसे लिया नंबर तुम्हारा, वो मैं ही जानता हूं,😀

तुम्हारी whatsapp DP के सहारे, दिन गुजार रहा हूं,
बहुत कुछ बताना है तुम्हें, इसीलिए अब

तुमसे कुछ कह सकने की, हिम्मत जुटा रहा हूं,


मान जाओगी तुम, मना ही लूंगा मैं तुम्हें,
दिन - रात सी सपने को जी रहा हूं,

थाम लूंगा हमेशा के लिए हाथ तुम्हारा,
तभी तो, धीरे धीरे कदम बढ़ा रहा हूं ।।

प्रियंका वर्मा
1/2/24

   15
4 Comments

नंदिता राय

12-Feb-2024 05:25 PM

Nice

Reply

Gunjan Kamal

02-Feb-2024 04:15 PM

👏👌

Reply

Varsha_Upadhyay

02-Feb-2024 12:21 PM

Nice

Reply