Add To collaction

खूबियां कमियां सबमें होती है

खूबियां कमियां सबमें होती है

हमारी जिंदगी मुश्किलों का पहरा है
है कौन ऐसा कोई जो मुश्किलों से कभी हारा नही
मन से अपने तुम भी कभी साहस खोना नही
खूबियां कमियां सबमें होती है।
चाहे सारी दुनिया तुमसे मुंह मोड़ लें
चाहे सारी खुशियां तुम्हारा साथ छोड़ दें
बनकर सुहावनी भोर तुम मिटा दो निशा
खूबियां कमियां सबमें होती है।
विश्वास की डोर में कठोरता जरूर होती है
तो वही सहजता भी तो होती है
सुख दुःख के मीठे रस का नाम है जिंदगी
खूबियां कमियां सबमें होती है।
तुम्हारे सफर में फूल हो या हो कांटे
मुस्कुराहट के साथ कदम मिलाते हुए चल
जीवन की बाधाओं को निर्भय हो स्वीकार कर
खूबियां कमियां सबमें होती है।
आजकल तो हर कोने में बैठे है भेदी
घर के भेदी तो जगजाहिर है
सबका सदा तुम सम्मान करों
खूबियां कमियां सबमें होती है।
मतलब मत ढूंढों, मकसद को पहचानो
अपनी पहचान खुद बनो
जियो और जीने दो कहती है यह जिंदगी
खूबियां कमियां सबमें होती है।

नूतन लाल साहू

   15
7 Comments

Reyaan

21-Feb-2024 01:57 PM

Nice one

Reply

Gunjan Kamal

20-Feb-2024 03:10 PM

👌🏻👏🏻

Reply

Mohammed urooj khan

19-Feb-2024 01:12 AM

👌🏾👌🏾👌🏾

Reply