Sandeep Kumar

Add To collaction

लेखनी कहानी -19-Feb-2024

मैडम सारी कमियां ढूंढ लो तो मुझको बतला देना

कुरेद कुरेद कर क्या मारना मारना है तो टैटूआ दबा देना
कितना जिऊंगा यह जिंदगी जी भर गया है
बुराई करने से समय मिले तो कभी अच्छाई भी निहार लेना।।

रो रो कर हालत खराब हो गया है कभी हंसा देना
मैडम कुछ बातें को मेरी हंसी मजाक में उड़ा देना
हर बात को यूं सीरियस ले लोगी तो बड़ा भारी पड़ जाएगा
इसीलिए कुछ बात को हवा में उछाल देना
मैडम सारी कमियां ढूंढ लो ,,,,,,,,

कलह कि कुछ गांठें कम हो जाएगी बातों को टालना हमें भी सिखा देना
मय की नशा ऐसे ही चढ़ी रहती है और थोड़ा सा चढ़ा देना
आंखें झपक कर थोड़ी सी शराब मुझे अपनी जवानी का पिला देना 
हिरनी जैसी सज धज कर तो निकलती ही हो कभी आईने को देखकर आईने को शरमा देना
मैडम सारी कमियां ढूंढ लो ,,,,,,,,

बड़ी अजीब सी चीज हो तुम इस बात का ख्याल रखना
अपने लफ़्ज़ों को हमेशा बड़ा संभाल कर रखना
क्योंकि सदियों से देखते आए हैं यह दुनिया महाभारत रामायण 
फिर तू भी न कहीं मुझको उसी आग में डाल देना 
मैडम मुझे और मेरे घर को पावन गंगा बना देना
मैडम सारी कमियां ढूंढ लो ,,,,,,,,

   10
3 Comments

Varsha_Upadhyay

20-Feb-2024 05:08 PM

Nice

Reply

Gunjan Kamal

20-Feb-2024 02:22 PM

👏🏻👌🏻

Reply

Mohammed urooj khan

20-Feb-2024 12:13 PM

👌🏾👌🏾👌🏾👌🏾

Reply