चंद्रमा
चंद्रमा
रूप है तेरा बड़ा सलोना, सबके मन को भाता
सबसे प्यारा लगे चंद्रमा , जोड़े सबसे नाता
पूर्णमासी पर यौवन में, जब भी तू होता है
सबके दिल में बीज प्रेम के, तू ही तो बोता है
इस धरती पर तुझे देखकर, जश्न मनाया जाता
सबसे प्यारा लगे चंद्रमा, जोड़े सबसे नाता
सभी प्रेमियों के जीवन का बहता दरिया है तू
प्रेमी शायर करें शायरी, उनका जरिया है तू
कविता पढ़कर हर प्रेमी तब,खुद नजदीकी पाता
सबसे प्यारा लगे चंद्रमा., जोड़े सबसे नाता
सुहागिनों के लिए सदा से, तू ही मनभावन है
बहनों से है तेरा रिश्ता, जग में ये पावन है
नाम तेरा ले - लेकर हर दिल, गीत प्रेम के गाता
सबसे प्यारा लगे चंद्रमा , जोड़े सबसे नाता
विज्ञान जगत में होड़ मची है, चन्दा पे जाना है
सबसे पहले वहां पहुंचकर, झंडा फहराना है
रहस्य तेरा कोई समझ न पाया,जाने इसे विधाता
सबसे प्यारा लगे चंद्रमा , जोड़े सबसे नाता
RISHITA
22-Feb-2024 01:01 AM
V nice
Reply
नंदिता राय
21-Feb-2024 11:49 PM
Nice
Reply
Shnaya
21-Feb-2024 01:03 PM
Nice one
Reply