GUDDU MUNERI

Add To collaction

हथौड़ा

[ हथौड़ा ] 


मैं हर किसी के हाथ में आ सकता हूं 

मैं बलवान हूं मैं तुम्हे दबा सकता हूं 


मुझे पकड़ने का बस एक तरीका है 

मैं हत्थे के साथ हाथ में अकड़ सकता हूं ।।


मेरे काम का साथी मेरा हत्था है 

मैं हथौड़ा लोहे का 

हत्था लकड़ी का हो सकता हूं 


मुझे सर पर देकर मत मार देना 

मैं हथौड़ा हूं दो टुकड़े भी कर सकता हूं ।।


लकड़ी के डंडे का साथ पाकर 

मैं मजबूत धातु से तैयार हो सकता हूं 


लोहा, ईंट, पत्थर सब टूट जाता है 

हथौड़ा हूं  घर- मकान भी हिला सकता हूं ।।


मुझ में एक खांचा बनाया जाता है

हथौड़ा हूं मैं डंडा साथ मिला सकता हूं 


पहाड़ों में पत्थर तोड़ने जाता हूं मैं 

मजदूरो के पास में मिल सकता हूं ।।


चोट इतनी मजबूत है मेरी 

हर चीज फाड़ कर रख सकता हूं 


मुझे हथौड़ा यूंही नही कहते 

मैं हर औजार के संग रह सकता हूं ।।


      - गुड्डू मुनीरी सिकंदराबादी 

      - दिनाक : २६/०२/२०२४












   12
3 Comments

Gunjan Kamal

28-Feb-2024 01:01 PM

शानदार

Reply

kashish

27-Feb-2024 03:00 PM

V nice

Reply

Mohammed urooj khan

27-Feb-2024 12:24 PM

👌🏾👌🏾👌🏾👌🏾

Reply