लेखनी कहानी -28-Feb-2024
विषय -आधुनिक महल
विधा- कहानी
एक राजकुमारी थी। वह एक बड़े से आधुनिक महल में रहती थी पर उसे हमेशा एक दोस्त की कमी खलती थी क्योंकि उसे महल से बाहर जाने की अनुमति नहीं थी। उसके पास पहनने के लिए अच्छे कपड़े, खाने के लिए स्वादिष्ट भोजन था फिर भी वह अकेलापन महसूस करती थी इसी कारण वह गुमसुम रहने लगी उसकी सेहत दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही थी।
जब राज वैद्य को बुलाया गया तो उन्हें भी कुछ समझ ना आया। एक दिन महल की एक सेविका की बेटी भूलवश राजकुमारी के कमरे में चली गई। पहले तो वह लड़की बहुत डर गई और डरकर कमरे से भागने लगी पर वह जब डर कर कमरे से भागने लगी तो राजकुमारी ने पीछे से आवाज देकर उस लड़की को बुलाया और उससे बातें की। राजकुमारी ने उस लड़की के सामने मित्रता का प्रस्ताव रखा जिसे उसने स्वीकार कर लिया। फिर वह लड़की और राजकुमारी दोस्त बन गए। वह लड़की रोज राजकुमारी के कमरे में आती और उनसे घंटे बातें करती। वह लड़की राजकुमारी को महल की बाहर की दुनिया के बारे में बताती और राजकुमारी भी बड़े चाव से उस लड़की की बातें सुनती। इस तरह राजकुमारी का अकेलापन दूर हो गया और वह स्वस्थ हो गई।
प्रतियोगिता हेतु
संजना पोरवाल
Varsha_Upadhyay
29-Feb-2024 11:23 AM
Nice
Reply
Mohammed urooj khan
28-Feb-2024 12:49 PM
👌🏾👌🏾👌🏾
Reply
Tabassum
28-Feb-2024 12:49 PM
👍👍
Reply