लेखनी कहानी -03-Mar-2024
मुझे मोहब्बत हैं एक शक्स से, बातें, वादे, किस्से, मुलाकातें इनकी मोहताज नहीं, वो अंजान मिलों दुर रह कर भी अंजान नहीं, हमदर्द ना होकर भी दर्द की दवा बन गया, जिस दिल को कभी तोडा नहीं उस के जोड़ने की वजह बन गया, दर्द के मंजर से थाम हाथ मेरा फिर जिंदगी जीना सिखा गया, तस्वीर देख फोन में उसकी, मै अपने दर्द भुल जाती हूँ, उसकी उन मुस्कुराहट मे बंद होती आँखों में दुनिया भुल जाती हूँ। वो मेरे वजुद से भी वाकिफ नहीं यारों, फिर भी कभी ना मिटने वाली चाहत बन गया है। हाँ ये सच है यारों वो मेरे लिए मेरी जिंदगी बन गया है। #writer_Sheetalchouhan
Varsha_Upadhyay
14-Mar-2024 07:35 PM
Nice
Reply
Gunjan Kamal
05-Mar-2024 07:19 PM
बहुत खूब
Reply
Mohammed urooj khan
05-Mar-2024 01:45 PM
👌🏾👌🏾👌🏾👌🏾
Reply