खोखली शादी
शीर्षक खोखली शादी
शादी एक अटूट बंधन होता है जिसमे दो लोगो का ही नही बल्कि दो परिवार का मेल होता है इसमें लोगो के दिल मिलते हैं लोगो के विचार मिलते है और सभी लोग आपसी प्रेम आपसी सहयोग के साथ रहते है एक दूसरे को समझते है एक दूसरे को इज्जत भी देते हैं।
शादी एक पवित्र बंधन होता है जो जीवन में एक ही बार होता है और शादी जैसे पवित्र बंधन में बंधना एक अलग ही बात है। जब हम कुवारे रहते हैं तब हम कुछ नही कर पाते लेकिन जब हमारी शादी हो जाती हैं तो हमको कुछ करना ही पड़ता है क्योंकि अब हम कुवारे नही बल्कि शादी शुदा हो गए हैं और हमारे सर पर जिम्मेदारी का बोझ बड़ गया है। लेकिन आज एक ऐसी कहानी को समझेंगे जिनकी शादी तो हो गई थी लेकिन शादी के बाद का उनका जीवन कुछ अलग ही था और वह एक दूसरे को कभी समझ ही नहीं पाए और उनके दोनो परिवारो के बीच भी कुछ भी ठीक ठाक नही था बस मानो यह शादी कोई शादी नहीं है बल्कि एक खोखली शादी बनकर रह गई है।
एक ऐसा परिवार जिसमे सभी लोग मिलकर रहते थे पर उनकी खास विशेषता यह थी की वे सामने से कुछ और और अंदर से कुछ और ही नज़र आते थे जैसे हाथी के दांत सामने से दिखाने के लिए होते है और अंदर से चबाने के लिए इनकी प्रवृत्ति ठीक ऐसी ही थी।
उनके परिवार में एक ही लड़का था जिसका नाम राजू था और बाकी सभी लड़कियां ही थी और उन्होंने अपने घर की लड़किया की शादी अमीर परिवार में किसी न किसी चालाकी से की थी लेकिन अपने बेटे के लिए एक ऐसा परिवार देख रहे थे जो उन्हे के शर्तानुसार चले और उन्ही की इच्छाएं पूरी करे।
सभी जगह परिवार देखने के बाद उन्हें एक ऐसा परिवार मिला जैसा परिवार वे चाहते थे और वे सभी अगले दिन उस परिवार के पास अपने बेटे के लिए रिश्ता देखने गए और वहां जाने के बाद उनका स्वागत किया गया और अंत में उनकी बेटी को दिखाने नीचे बुलाए।
उनकी बेटी नाश्ते की थाली लेके नीचे आई और सभी को दी और सामने की टेबल पर बैठ गई और फिर लडको वालो ने लड़की वालो से सवाल जवाब किए जो इस तरह से थे
लड़के वाले _"आपकी बेटी का नाम क्या है"
लड़की वाले _"जी हमारी बेटी का नाम राशि है"
लड़के वाले _"आपकी बेटी क्या करती है"
लड़की वाले_"अभी तो पढ़ाई ही कर रही हैं"
लड़के वाले _"घर के काम आ जाते है"
लड़की वाले_"जी हा हमारी बेटी को सब काम आ जाते है"
लड़के वाले _" हमको आपकी बेटी पसंद है,आपको लड़के के बारे में कुछ पूछना हो तो पूछिए"
लड़की वाले _"जी हा क्यों नहीं हम भी कुछ पूछना चाहते हैं "
कुछ देर के बाद वे सभी लड़के वालों से कुछ सवाल जवाब करते हैं जो इस तरह से थे
लड़की वाले _"आपके बेटे का नाम क्या हैं"
लड़के वाले _"जी हमारे बेटे का नाम राजू है"
लड़की वाले_"आपका लडका क्या करता है"
लड़के वाले _"हमारा लड़का प्राइवेट कम्पनी में काम करता है "
लड़की वाले _"क्या आपका लडका नशा करना पसंद करता है "
लड़के वाले _"जी नहीं ऐसा कुछ भी नहीं है "
लड़की वाले _"हमको आपका बेटा पसंद है और हमारी एक शर्त है"
लड़के वाले _"हा जी बोलिए कैसी शर्त है"
लड़की वाले _"शादी के बाद हमारी लड़की आगे भी पढ़ाई जारी रखेगी और आगे नौकरी भी करेगी"।
लडके वाले _"जी हा जी क्यू नही हमको आपकी यह शर्त मंजूर है "।
कुछ समय के बाद आपने अपनी शर्त रखी अब हमारी भी शर्ते सुन लीजिए
लड़की वाले _"जी कहिए क्या क्या शर्त है आपकी "
लड़के वाले _"हमें दहेज में एक कार और 50 लाख रूपए चहिए"
लड़की वाले _"दहेज यह दहेज की बात कहा से आ गई और दहेज लेना और देना यह गलत है "।
लड़के वाले _"कुछ गलत नही है यह तो देना ही पड़ता है "।
लड़की वाले _"हमको कुछ समय चाहिए तब दे देंगे "
लड़के वाले _"हा जी ठीक है"।
कुछ दिनों में शादी होने वाली थी और शादी हो जानें के बाद लड़की के पिता ने लड़के वालों को अपनी शर्तानुसार सभी इच्छाओं को पूरा किया पर उनकी लड़की को यह सब देखकर थोड़ा अजीब लगा पर लड़की के पिता ने कहा आज से यह आपकी जिम्मेदारी है और मेरी बेटी का ध्यान रखना।
शादी के कुछ दिनों के बाद लड़को वाले के रंग धीरे धीरे दिखने लग रहे थे जिसमें से लड़के की मा यानी राजू की मां ने अपनी बहु रश्मि से कहा "सुनो बहु यह पढ़ाई लिखाई इस घर की बहुएं नही करती बस अब तुम घर के काम ,घर का चूल्हा चौका ही संभाल लो और इसी में तुम्हारी भलाई है"।
अपनी सास की ऐसी बाते सुनने के बाद रश्मि अपनी सास से कहते हुए "मां जी यह कैसा मजाक कर रही है आप और आप सभी को मेरे पिताजी ने सब कुछ बता दिया था कि मैं आगे पढ़ना जारी रखूंगी"।
तब उसकी सास बहू रश्मि से कहते हुए "यह मजाक तो नहीं कर रही हूं मैं सच ही कह रहि हु और मजाक तो उस वक्त ही किया था "।
बहू रश्मि अपनी सास से कहते हुए "ऐसा मजाक भी कोई करता है भला यानि आपने झूठ बोलकर यह सब मेरे साथ रिश्ता जोड़ा "।
सास अपनी बहु से कहते हुए" हा हा रिश्तेदारी जोड़ने में ऐसे झूठ बोलना ही पड़ता है "।
बहू रश्मि अपनी सास से "छी ऐसी सोच है आप लोगो की आज उन्हें आने दीजिए मैं खुद उनसे बात करूंगी "।
शाम के समय बीत जाने के बाद राजू अपने घर में आता है और अपने कमरे में जाता है और उसका सामना उसकी पत्नी रश्मि से होता है
रश्मि __"अरे आ ही गए आप मैं आप ही का इंतजार कर रही थी मुझे आपसे कुछ पूछना है"
राजू __"हा आ गया मैं मेरा जब चाहे मन करे तब आ जाऊ और जब चाहें मन करे ना आऊ "।
रश्मि__"आप इस तरह से क्यों बोल रहे हैं "?
राजू__"क्यू अब तू मुझको सिखायेगी बोलना और क्या कह रही बता",
रश्मि _"वो मां जी बोल रही थी की अब से मैं पढ़ाई नही करूंगी घर ही चूल्हा चौका करूंगी आप उन्हे समझाए न मुझे पढ़ना है "।
राजू ___"तो क्या गलत कहा मां जी ने और तुम वैसा ही करो जैसा मां चाहती है "।
रश्मि __"पर मेरे पिताजी ने शादी से पहले सबकुछ बता दिया था और इसके लिए शर्त भी रखी थी "
राजू _,"रिश्ते जोड़ने के लिए झूठ तो बोलना ही पड़ता है थोड़ा दिखावा तो करना ही पड़ता है "।
रश्मि जब गुस्से में आकर राजू के एक दम करीब आ जाती है तब राजू से कहती हैं___"छी यह किस तरह की सेंट आ रही है मुझे सहन नहीं हो रहा है क्या आपने धूम्रपान किया है"।
राजू __"हां किया है मैने धूम्रपान तुमको उससे क्या "?
रश्मि __"पर आपने तो कहे थे की आप यह सब नहीं करते "।
राजू__"झूठ बोला था मैने और मेरे घरवालों ने "
रश्मि __"और कितने झूठ बोले है आपने बताएंगे और झूठ के सहारे जिन्दगी नही चलती"।
राजू __"जुबान पर काबू कर ले अपने अब तुझको हमारे इशारों पर ही चलना है हमारे अनुसार सब करना है "।
रश्मि __"क्या इसी दिन को दिखाने के लिए आपने मुझसे शादी की हैं और मैं नौकरानी की तरह काम करती जाऊ"?
राजू__" हा हा हा तुझे बस नौकरानी बनाकर लाया हु और तेरा घर से बहार जाना उतना फिरना मिलना जुलना सब कुछ बंद"।
रश्मि__,"तो क्या इस रिश्ते को खोखला मानू और हमारी बीच हुई शादी क्या खोखली शादी बनकर रह जायेगी "।
राजू _"हा हा हा यह शादी हमारे लिए खोखली शादी ही है और तुम इस घर की नौकरानी हो "।
कुछ समय बीत जाने के बाद रश्मि अपने ससुराल वालों की बात सुनकर अपनी पढ़ाई को छोड़ देती है और ठीक वैसा ही काम करती हैं जैसा वे सभी उससे उम्मीद लगाकर बैठे हुए थे और इसके विपरित राजू जहा पर काम कर रहा था उस कम्पनी ने राजू को बाहर निकाल दिया था क्योंकि राजू पर आरोप यह था कि वह बहुत ही शराब धूम्रपान करता है और ठीक से काम नहीं करता।
"राजू को दूसरी नौकरी नहीं मिलने के कारण दहेज में मिली कार को बेचकर अयाशी करना शुरू कर देता है और दहेज में मिले पैसे को भी गलत जगह पर लगाता है यानी की जुआ खेलता है और उसमें सब कुछ हार जाता हैं"।
अगले दिन के लिए राजू अपनी बीवी से बोलता है जाओ अपने मायके और अपने पिता से बोलो मुझे कुछ पैसे दे दो और रश्मि मजबूरी में जाकर अपने पिताजी को पैसों के लिए बोलती हैं पर उसके पिता की स्थिति नाजुक होने के कारण वो कुछ भी दे नही पाता।
"जब रश्मि अपने ससुराल में वापस आती हैं और कुछ भी पैसे नही लाती है तब राजू उस पर अपना गुस्सा निकालता है और उसको प्रतारित करता है और उसके पैरो को अपने जूते से रौंदता है"।
जब यह बात रश्मि के पिता को पता चलती है तब वह इस दुःख को सहन नहीं कर पाता है और उसका पिता मर जाता हैं।
"रश्मि अपने पिताजी की मृत्य का दर्द से गुजर रही थी और दूसरे तरफ से यह सभी रिश्तेदार उसको परेशान कर रहे थे और तरह तरह के दाने भी दे रहे थे"।
रश्मि को अपने परिवार की इस गलती पर अफसोस हुआ की बीना कुछ कार्यवाही किए बिना कोई जांच पड़ताल किए मेरी शादी हो गई और इस तरह से व्यवहार करके इस तरह से पेश आकर यह शादी खोखली शादी बनकर रह गई है जिसमे न कोई इज्जत है और न ही कोई मान सम्मान सिर्फ और सिर्फ हमारी बैज्जति ही है।
सिख यदि हमको कोई भी रिश्ता कराने जाए तो उसके बारे में पूरी जानकारी लेकर रखना चाहिए और जब हमको अहसास हो या लगे की यह रिश्ता ठीक है तब ही आगे बढ़ना चाहिए और जब सब कुछ उल्टा हो तो हमको मना कर देना चाहिए अन्यथा यदि हमने ऐसी स्थिति में हां कर देते तो हम भी रश्मि की भाती खोखली शादी का शिकार हो जाते ।
आज के दुनिया में यदि रिश्ते अच्छे हो तो आगे की जिंदगी अच्छी तरह से गुजरती हैं और रिश्ते खराब हो तो आगे की जिंदगी खोखली तरह से गुजरती हैं।
और हमको कोई भी रिश्ता चुनने से पहले यह पता लगाना चाहिए की हमारे आगे की जिंदगी सवरनी चाहिए या आगे की जिंदगी खोखली बनकर रह जायेगी।
हम सभी और आप सभी भी अपनी अपनी जिंदगी को जी रहे हैं और जो अपनी जिंदगी से खुश है तो वह सभी को समझेगा लेकिन जो अपनी जिंदगी में जी रहे हैं और वे अपने जिंदगी से खुश नहीं है तो उनकी बातो को ध्यान से न सुनकर गलत रास्ते को चुनेगा इसलिए हमको सही रास्ते को चुनना है।
Priyanshu choudhary
प्रतियोगिता हेतु
Gunjan Kamal
13-Mar-2024 11:02 PM
बहुत खूब
Reply
Mohammed urooj khan
09-Mar-2024 02:10 PM
👌🏾👌🏾
Reply
Babita patel
08-Mar-2024 12:13 PM
Amazing
Reply