चुनाव (कविता) प्रतियोगिता हेतु-07-Mar-2024
दिनांक- 07.03.2024 दिवस- गुरुवार प्रदत्त विषय- चुनाव (कविता) प्रतियोगिता हेतु
जनता का सेवक बनकर मुझको कुछ पुण्य कमाने दो मुझको चुनाव में जाने दो।
कई बार की भूख नहीं एक बार सरकार बनाने दो मुझको चुनाव में जाने दो।
उसके बाद करे जो जनता कर- कर के पछताने दो मुझको चुनाव में जाने दो।
वोटर का अधिकार न कोई मत दे उसको घर जाने दो मुझको चुनाव में जाने दो।
जिसकी समस्या वो सुलझाए बस मुझ तक ना आने दो मुझको चुनाव में जाने दो।
मिले मुझे एक बार जीत बस फिर सबको सर टकराने दो मुझको चुनाव में जाने दो।
साधना शाही, वाराणसी
Gunjan Kamal
13-Mar-2024 10:17 PM
शानदार
Reply
Mohammed urooj khan
09-Mar-2024 01:28 PM
👌🏾👌🏾
Reply
Babita patel
08-Mar-2024 12:02 PM
V nice
Reply