Add To collaction

वसूली मेन पार्ट 2

भिखारी - वसूली भाई,,,40 क्या  50 हजार ले लो,,,पर मेरा राज किसी को मत बताना"! फिर भिखारी ने अपने बैग से पैसे निकाल कर वसूली को देता है और चला जाता है,,,तब लड़की ने कहा

लड़की - कितने फ्रॉड लोग रहते हैं दुनिया में,,,अच्छा हुआ जो तुमने,,,,मेरी आंखें खोल दी,,,इसने अपनी झूठी कहानीयां सुना कर,,,मुझसे भी ₹2000 ठगे हैं और मैंने जो तुम्हें चांटा मारा था,,,उसके लिए मैं शर्मिंदा हूं,,,अगर तुम,,,,मुझे कोई सजा देना चाहते हो तो मैं,,,,तैयार हूं"! लड़की ने शर्माते हुए से कहा

वसूली - ठीक है,,,एक चुम्मी दे देता हूं"!

लड़की - "क्या"?

वसूली - मेरा मतलब,,,मेरी मम्मी से पूछकर,,,सजा बताता हूं"!

लड़की - ओह,,,में कुछ और समझी"!

राजपाल - मैडम जी,,,आप तो हो ही बहुत समझदार,,,यह लो मेरा नंबर,,,कोई काम हो तो बताना"!

लड़की - यह आम का छिलका कौन है"?

राजपाल - मैडम जी,,,आम का छिलका नहीं हूं,,एकदम ताजा आम हूं,,थोड़ा चाट कर टेस्ट तो करो,,,पता चल जाएगा"!

वसूली - राजपाल,,,,मैं तो तुझे भक्ति कपूर समझता था,,,तू तो शक्ति कपूर निकला"!

लड़की - अरे कहां इस पागल के मुंह लगते हो,,,चलो कहीं चलते हैं,,,मुझे,,,तुमसे बहुत जरूरी काम है"!

वसूली - होटल चलते हैं"!

लड़की - "क्या"?

वसूली - मेरा मतलब,,,चाय-काफी पीने"!

राजपाल -वसूली भाई,,,यह फोकट के काम करने के लिए सारी जिंदगी पड़ी है,,,डेढ़ सौ लोगों की लिस्ट है,,,उनसे वसूली भी करना है"!

लड़की - क्या,,,तुम वसूली करते हो,,,वाव,,,अमेजिंग एक बिल्कुल तुम्हारी जैसी शक्ल का बुड्ढा आदमी,,,मेरे पापा के ऐक लाख रुपये नहीं दे रहा है,,,क्या तुम वह एक लाख रुपये वसूल कर सकते हो"?

वसूली - जब आसपास के दो-तीन गांव में कोई किसी के पैसे खाता है तो लोग उसे कहते हैं,,,,उसके पैसे दे दे,,,नहीं तो वसूली आ जाएगा,,, हाँ,,,,"!

लड़की - वाह क्या डायलॉग है और स्टाइल है,,,तुम्हारा,,,मेरा नाम मोनिका है,,,तुम्हारा नंबर दो,,,हमारी दोस्ती बहुत जमेगी"!

वसूली - अरे,, नंबर क्या मैं तो तुम्हें,,,अपना दिल-दिमाग सब कुछ देना चाहता हूं,,,यह लो मेरा कार्ड"!

मोनिका - ठीक है,,,मैं शाम को कॉल करती हूं,,,बाय,,,वसूली मेन"! लड़की ने जाते हुए,,,प्यार से कहा

राजपाल - कितना मीठा बाय बोलती है,,,बिल्कुल कोयल की तरह,,,वसूली भाई,,,,कुछ भी करके,,,इससे मेरा चक्कर चला दो"!

वसूली - अरे,,,इसे तो मैं,,,तेरी भाभी बनाऊंगा और वैसे भी उसे,,,तेरी शक्ल में कोई इंटरेस्ट नहीं है,,,चल  लिस्ट निकाल कर अगले कस्टमर का नाम बता"!

नेक्स्ट सीन

वसूली और राजपाल एक मोहल्ले में खड़े हैं,,,तब राजपाल ने एक व्यक्ति से पूछा

राजपाल - भैया,,,रमेश सोनी का मकान नंबर 420 कहां पर है"?

व्यक्ति - रमेश काका तो 1 साल पहले टपक गए और वह रहा,,,उनका मकान नंबर 420"!उस व्यक्ति ने सामने इशारा करते हुए कहा

राजपाल -  वसूली भाई,,,रमेश सोनी तो 1 लाख रुपए साथ लेकर,,,यमराज के पास पहुंच गए,,,अब क्या ऊपर वसूली करने चले"!

वसूली - बाप की संपत्ति पर बेटे का पूरा अधिकार होता है तो बाप के कर्ज पर बेटे का आधा अधूरा अधिकार कैसे हो सकता है,,,हम इसके बेटे से वसूली करेंगे,,,हां,,,"?

दोनों मकान नंबर 420 के अंदर आते हैं और अंदर आकर देखते हैं,,,एक आदमी बेड पर सोया है पर उसकी आंखें खुली है,,,उसे देखकर राजपाल ने कहा

राजपाल - यह रमेश सोनी तो जिंदा है"! राजपाल ने चोकंते हुए कहा

वसूली - मैंने बहुत बड़े-बड़े कमीने देखे पर तुम जैसा,,,,कमीना नहीं देखा,,,जो अपने मौत की झूठी खबर फैला कर,,,घर में आराम से आराम कर रहा है,,,अगर अपनी जान से थोड़ा भी प्यार हो तो धनपत सेठ के ऐक लाख रुपये  दे दो,,,नहीं तो यह छुर्रा,,,तेरे पेट में घुसाकर सारी चालाकी बाहर निकाल दूंगा और कानून भी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा,,,क्योंकि मरे हुए लोगों को मार कर,,,गुनाह नहीं होता है"! वसूली ने रमेश सोनी की  कालर पड़कर धमकाते हुए कहा

राजपाल - यह निठल्ला तो टस से मस नहीं हो रहा है,,,वसूली भाई"!

वसूली - बहुत बड़ा मास्टरमाइंड है यह,,,पर इसकी चालाकी मेरे सामने नहीं चलेगी,,,इसलिए आखरी वार्निंग दे रहा हूं,,,फटाफट एक लाख रुपये दे दे,,,नहीं तो मरने के लिए तैयार हो जा"!

राजपाल - वसूली भाई,,,यह ना तो हिल-डोल रहा है और ना कुछ बोल रहा है,,,मुझे लगता है,,,यह तुम्हें,,,बेवकूफ समझ रहा है"!

वसूली - मुझे,,,बेवकूफ समझता है,,,चल पैसे निकाल,,,पैसे निकाल"! वसूली ने उसे चाटा मारते हुए कहा

तभी वसूली के गाल पर एक लड़की ने तमाचा मारा,,,,यह वही लड़की मोनिका है,,,जो मंदिर पर मिली थी और मोनिका ने कहा

मोनिका -  तुम इंसान हो या जानवर हो"?

वसूली -  तुम यहां क्या कर रही हो"?

मोनिका - यह मेरा घर है और यह मेरे पापा है,,,एक साल से कोमा में है,,,इतने लाचार ओर बेबस इंसान पर हाथ उठाते हुए तुम्हें शर्म नहीं आती"! लड़की ने गुस्से में कहा

वसूली ने शर्माते हुए राजपाल की ओर देखा और कहा

वसूली - अरे,,,यार सॉरी,,,गलती से गलती हो गई पर इनकी हालत ऐसी हुई कैसे"?

लड़की -  यह एक बहुत दुख भरी कहानी है,,,एक साल पहले मेरे पापा को 55 साल की लड़की से प्यार हो गया था,, उस 55 साल की लड़की से शादी करने के लिए ही मेरे पापा ने धनपत सेठ से एक लाख रुपए उधार लिए थे और उस 55 साल की लड़की को दिए थे,,,पर उस जाल साज आदमी ने मेरी होने वाली मां को बहला-फुसला कर उसे अपने जाल में फंसा लिया और और खुद उससे शादी करके,,,वह एक लाख रुपये अपने कब्जे में ले लिए,,,प्यार का धोखा और एक लाख का झटका,,,मेरे पापा सह नहीं पाए और हमेशा के लिए स्टैचू बन गए,,,मेरा मतलब पैरालिसिस हो गए"!

वसूली - बस ओर कुछ मत कहो,,,,हमारे सच्चे प्यार की कसम"! वसूली ने जोश से कहा

मोनिका -  क्या"?

वसूली - मेरा मतलब,,,तुम्हारे बाप की कसम,,,जिसने भी तुम्हारे पापा की यह हालत की है,,,वह आसमान में हो या पाताल में,,,उससे तुम्हारी मम्मी की और एक लाख रुपये की वसूली करूंगा,,,उससे तुम्हारे एक-एक जख्म का बदला लूंगा और तुम्हारी सुनी मांग भरूंगा,, हां"!

मोनिका - "क्या"?

वसूली - मेरा मतलब,,,तुम्हारी सुनी जिंदगी में खुशियां भरूंगा,, बताओ वह कहां रहता है"! वसूली ने भावुकता से कहा

मोनिका - वह ना तो आसमान में रहता है,,,ना पाताल में"!

राजपाल - फिर कहां समुद्र में रहता है क्या"?

मोनिका -  अरे पागल,,,जमीन पर ही रहता है,,,रोज सुबह पार्क में आता है और लड़कियों को छेड़ता संकी  बुढ्ढा"!

वसूली -  ठीक है,,,कल उससे पार्क में मिलते हैं और चुन-चुन के बदला लेते हैं"!

अगले दिन

मोनिका,,,वसूली और राजपाल पार्क पहुंचते हैं,,,तब मोनिका एक बुड्ढे आदमी की तरफ देखकर कहती है

मोनिका -  यही है वह"!

फिर वसूली उसकी ओर बढ़ता है उसका मुंह दूसरी तरफ है,,,वसूली उसके पीछे खड़ा हो जाता है तभी वह बुड्ढा एक जाती हुई लड़की को सीटी बजाकर छेड़ता है

लड़की - एक सैंडल पड़ेगी तो सारी गर्मी निकल जाएगी,,,ठरकी बुढ्ढे  "! लड़की ने एतराज जताते हुए कहा

उसकी यह हरकत देखकर,,,वसूली,,, मोनिका ओर राजपाल हैरान हो गए,,,वसूली ने उस बुढ्ढे से कहा

वसूली - बुढ़ापे में बहुत जवान चढ़ रही है बुड्ढे,,,,आज तेरी जवानी का भूत उतारूंगा और ऐसा सबक सिखाऊंगा,,, कि   तू तो क्या,,,तेरी आने वाली सात पूश्ते  अपने आप सुधर जाएगी,,,,हां,,,,"!

बुढ्ढा - अबे कौन है तू"? बुढ्ढे ने पलटते हुए कहा

जब वसूली ने उस बुढ्ढे को देखा तो वह देखकर दंग रह गया

तब बुढ्ढे ने आगे कहा

बुढ्ढा - मेरे खेत की कच्ची फसल,,,मुझे धमका रहा है"!

वसूली - पापा,,,,तुम यहां क्या कर रहे हो"?

बुढ्ढा - तू,,,मेरा सवाल,,,मुझसे पूछ रहा है,,,तू बता,,,तू यहां क्या कर रहा है"? बुढ्ढे ने वसूली को मारते हुए पुछा

वसूली - अरे,,,,कुछ नहीं,,,सुबह टहलने आया था"!

तभी दूर खड़ी मोनिका,,,वसूली के पास आई और उसने कहा

मोनिका - वसूली देख क्या रहे हो,,,इस कमीने का मुंह तोड़ दो और इस बुड्ढे की सारी अकड़ निकाल दो"!

बुढ्ढा - बात कर रही है बड़ी-बड़ी,,,कौन है यह मस्त फुलझड़ी"!

वसूली - पापा यह मेरी फ्रेंड है"!

मोनिका - अच्छा,,,तो तुम भी इसी बुड्ढे की फसल हो,,बाप ने मेरे बाप को बर्बाद किया और बेटा,,,मुझे बर्बाद करने आया है,,,,मैं ही पागल थी,,,जो तुम पर इतना विश्वास किया,,,मुझे तो तुम्हारी कमीनी शक्ल देखकर ही समझ जाना था कि जिसकी शक्ल,,,तुमसे मिलती है,,,वह जरूर तुम्हारा,,,बाप या भाई होगा"!

बुढ्ढा - औ,,,छोरी में इसका नहीं,,,यह मेरा डुप्लीकेट है और तू वह एक लाख भूल जा,,,क्योंकि तेरे बाप ने मेरे दो लाख रुपये खाए है ओर दो सेटिंग भी"!

वसूली - ऐसे,,,कैसे भूल जा,,,सगा बाप हो या कोई रिश्तेदार,,,वसूली,,,वसूल करता है गरीबों का उधार,,,पापा चुपचाप इज्जत से इस लड़की की मां और उसके एक लाख लौटा दो,,,नहीं तो"!!!!

बुड्ढा - नहीं तो क्या कर लेगा,"! बुढ्ढे ने वसूली को चांटा मारते हुए कहा और वसूली नीचे गिरा

राजपाल -  तुम वसूली भाई के पापा हो,,,इसलिए मैं कुछ नहीं बोल रहा हूं काका,,,चुपचाप मैडम का एक लाख दे दो,,,,नहीं तो हड्डी पसली तोड़ दूंगा तुम्हारी"!

बुढ्ढा - बिना हड्डी पसली के तू,,,मेरी हड्डी तोड़ेगा,,,तेरे वसूली भाई का बाप,,,धर्मेंद्र बाहुबली हूं मैं"! बुढ्ढे ने राजपाल को लात मारते हुए कहा

वसूली -  अरे,,,पापा गुस्सा थूंक दो यार,,,इन छोरी का एक लाख दे दो यार,,,मेरी इज्जत का और प्यार का सवाल है,,,मेरी जायजाद के हिस्से में से काट लेना"!

बुढ्ढा - दुश्मन की बेटी को मेरे,,,,घर मेरे घर की बहू बनाना चाहता है,,,नालायक,,,,आज से मेरे घर में और मेरी जायदाद में तेरा कोई हिस्सा नहीं है,,,मैं,,,,, अपने घर से और अपनी जायदाद से तुझे,,,बेदखल करता हूं, ,,आज से तु ,,,मेरा बेटा नहीं और मैं,,,,तेरा बाप नहीं"! उस बुढ्ढे ने जाते हुए कहा

मोनिका -  तुम्हारी मजाकिया बातें सुनकर,,,,मैं,,,तुमसे प्यार करने लगी थी,,,तुम्हारे साथ शादी के सपने सजाने लगी थी पर तुम,,,,मेरे,,,दुश्मन के बेटे निकले,,,इसलिए मैं,,,तुमसे नफरत करती हूं,,,आई हेट यू ,,,,वसूली मेन"! लड़की ने जाते हुए कहा

राजपाल - बाप भी गया,,बाप की दौलत भी गई और लड़की की मोहब्बत भी गई,,,,लोग सही कहते हैं,,,प्यार का दूसरा नाम बर्बादी है,,,इसलिए प्यार,,,सोच समझ कर किया करो,,,,"!

वसूली - बाप ने घर से निकाल दिया,, अपनी जायदाद से निकाल दिया ओर लड़की ने दिल से निकाल दिया,,,इस पार्ट का सारा लेन-देन,,,अगले पार्ट में करेगा वसूली-मेन,,, हाँ,,,,"!

   10
4 Comments

Mohammed urooj khan

01-Apr-2024 01:57 PM

👌🏾👌🏾👌🏾👌🏾

Reply

Gunjan Kamal

30-Mar-2024 10:35 PM

👏🏻👌🏻

Reply

Varsha_Upadhyay

30-Mar-2024 12:03 AM

Nice

Reply