जीवन यात्रा
जीवन ऐसा होना चाहिए
जिसमे अपनो का साथ रहे
धन दौलत भण्डार मिले ना
फिर भी खुशियां अपार रहे
दुःख भी आए तो भी ना हो डर
हिम्मत हमेशा साथ रहे
साथ खड़ा कोई हो या ना हो
आत्मविश्वास अपार रहे
क्योंकि
जीवन सुख है
जीवन दुख है
जीवन हंसी है
जीवन खुशी है
जीवन आंसू है
जीवन त्याग है
जीवन एक यात्रा है
और
एक दिन ये यात्रा खत्म होना
यथार्थ है
🌹🌹🌹
Shnaya
11-Apr-2024 05:05 PM
V nice
Reply
Gunjan Kamal
10-Apr-2024 02:09 PM
👏🏻👌🏻
Reply
Varsha_Upadhyay
29-Mar-2024 11:48 PM
Nice
Reply