मेरी बिटिया रानी

मेरी बिटिया रानी

फ़ूलों की खुशबू सी महके, मेरी बिटिया रानी चंदा की चाँदनी सी चमके, मेरी बिटिया रानी

संस्कारों से पोषित हो, मेरी बिटिया रानी आसमाँ पर चमके, मेरी बिटिया रानी

आँचल में उसके, सितारे हों रोशन आदर्शों की पूँजी हो, मेरी बिटिया रानी

कृपा प्रभु की उस पर, बरसे हर पल आशियाँ की धरोहर हो, मेरी बिटिया रानी

बातों से उसकी, सभी हों प्रभावित मृदुल वचनों से पोषित हो, मेरी बिटिया रानी

इंसानियत की राह हो, उसके जीवन का गहना मानवता की देवी हो, मेरी बिटिया रानी

चहरे पर रोशन हो, मुस्कान का समंदर चिड़िया सी चहके, मेरी बिटिया रानी

बहुआयामी व्यक्तित्व से वो, रहे हमेशा पोषित संस्कारों का समंदर हो, मेरी बिटिया रानी

फ़ूलों की खुशबू सी महके, मेरी बिटिया रानी चंदा की चाँदनी सी चमके, मेरी बिटिया रानी

   10
4 Comments

Varsha_Upadhyay

31-Mar-2024 10:59 PM

Nice

Reply

Babita patel

31-Mar-2024 02:25 PM

Beautiful poem

Reply

Abhinav ji

31-Mar-2024 09:19 AM

Nice👍

Reply