शीर्षक बेफकुफ
मुझको जिंदगी की राह में जो जो मिलता गया।
उसको मैं बेफकुफ हर पल बनाता रहा।
लोगो को बार बार परेशान करने में मुझको मजा आया।
जितने भी लोग मिलते गए उनको हर पल बेफकुफ बनाया।
कुछ लोग तो गुस्सा भी हुए मुझ पर,कुछ ने तो हाथ उठाया।
पर मैं अपनी हरकतों से बाज न आया ,मैने लोगो को बेफकुफ बनाया।
हर साल करता रहता हु मै इस महीने का इंतजार
जब जब अप्रैल महीना आया ,मैने लोगो को बेफकुफ बनाया।
कुछ लोगो को परेशान करके, मुझको बहुत मजा आया।
मैने लोगो को बेफकुफ बनाया।
जिंदगी के इस मोड़ पर कुछ ऐसे लोग भी मिले ।
जो मेरी इस हरकतो में शामिल भी हुए।
आपस मे साथ में मिलकर हमने लोगो को बेफकुफ बनाया।
हमको बहुत ही आनंद आया।
अजीब सी कश्मकश में में उलझता गया ,
लोगो को बेफकुफ बनाता चला गया।
जिंदगी के इस हसीन पलों का लुफ्त मैने उठाया,
लोगो को बेफकुफ बनाता चला गया।
कोई मेरी हरकतों पर हसा तो कोई रूठ सा गया।
किसी को आनंद मिला तो कोई डर सा गया।
जब जब मुझको मिलता रहा मौका ,
मैं लोगो को बेफकुफ बनाता चला गया।
अपनी बेतुकी बातो से लोगो को उलझाया
धीरे धीरे उन्हे उलझन में डालकर मैंने बेफकुफ बनाया।
थोड़ा सा परेशान किया ,वक्त उनका बर्बाद किया ,
अपने आनंद के लिए उनसे थोड़ी बेतुकी बातें किया,
जब निकल आया मेरा इरादा उनके सामने ,
मैं भाग निकला वहा से उनको बेफकुफ बनाकर।
कुछ लोगो की जिंदगी में यह दिन लोगों को
खूब हसाया और खूब सताया ।
मैने तो लोगो को बेफकुफ बनाया।
मुझको जिंदगी की राह में जो जो मिलता गया।
उसको मैं बेफकुफ हर पल बनाता रहा।
Priyanshu choudhary
प्रतियोगिता हेतु
Mohammed urooj khan
16-Apr-2024 12:18 PM
👌🏾👌🏾👌🏾👌🏾
Reply
Gunjan Kamal
11-Apr-2024 12:29 AM
👏🏻👌🏻
Reply
HARSHADA GOSAVI
02-Apr-2024 10:12 AM
Amazing
Reply